अपारशक्ति खुराना और पत्नी आकृति आहूजा पहली बार बनने वाले हैं माता-पिता

आयुष्मान खुराना के भाई और फिल्म 'दंगल' फेम अभिनेता अपारशक्ति खुराना जल्द ही पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं। अपारशक्ति और उनकी पत्नी आकृति आहूजा के माता-पिता बनने की खबरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं। हालांकि, इस संबंध में अभिनेता की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है। बता दें अपारशक्ति ने बिजनेसवुमन आकृति से 2014 में शादी रचाई थी और उन्होंने ने फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू था।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अपारशक्ति और उनकी पत्नी आकृति अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। इससे संबंधित जानकारी को एक करीबी सूत्र ने बताया है। खबरों की मानें तो यह कपल आगामी सितंबर में माता-पिता बनने वाला है। परिवार अपने नन्हे मेहमान के स्वागत के लिए बिल्कुल तैयार है। इस कपल की मुलाकात चंडीगढ़ में एक डांस क्लास में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।
अपारशक्ति ने 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'दंगल' के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें 'बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड' से नवाजा गया था। इसके बाद उन्हें 'स्त्री', 'लुका छुपी' और 'पती पत्नी और वो' जैसी चर्चित फिल्मों में देखा गया था। सिनेमा की दुनिया में कदम रखने से पहले अपारशक्ति दिल्ली में एक लोकप्रिय RJ (रेडियो जॉकी)की भूमिका में नजर आ चुके हैं।
अपारशक्ति आने वाले दिनों में कई प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं। वह सतराम रमानी की 'हेलमेट' में दिखेंगे। वह विक्रमादित्य मोटवाने की आगामी वेब शो 'स्टारडस्ट' को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। 'स्टारडस्ट' के साथ ही 33 वर्षीय अपारशक्ति डिजिटल प्लेटफॉर्म OTT पर डेब्यू करने वाले हैं। बंगाली सिनेमा के कलाकार प्रोसेनजीत चटर्जी और अभिनेता अदिति राव हैदरी भी इस शो के साथ अपनी डिजिटल शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
हाल के महीनों में कई सेलिब्रिटीज ने अपने घर में नए मेहमान का स्वागत किया है। वहीं, कई सेलिब्रिटीज माता-पिता बनने वाले हैं। बीते जनवरी में ही भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बच्ची के माता-पिता बने हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ भी दूसरे बच्चे के माता-पिता बने हैं। इसके अलावा करीना कपूर और सैफ अली खान भी हाल में एक बेटे के माता-पिता बने हैं।