दुनिया के सबसे चर्चित 'बुसान फिल्म फेस्टिवल' में दिखाई जाएगी अपर्णा सेन की फिल्म 'द रेपिस्ट'
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक अपर्णा सेन काफी समय से फिल्म 'द रेपिस्ट' को लेकर सुर्खियों में हैं और अब एक बार फिर उनकी यह फिल्म लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। फिल्म में अर्पणा सेन की बेटी कोंकणा सेन और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में हैं। दरअसल, यह दुनिया के मशहूर बुसान फिल्म फेस्टिवल में पहुंच गई है, जहां इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए भी नामित हुई फिल्म
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक फिल्म 'द रेपिस्ट' का आधिकारिक चयन 'ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा' सेक्शन में किया गया है। इस सेक्शन में मौजूदा साल के एशियाई सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को शामिल किया जाता है और यह एक बेहद प्रतिष्ठित सेक्शन है। फिल्म को किम जिसियोक पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया है, जिसकी घोषणा समापन समारोह के दौरान की जाएगी। बता दें कि अप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है।
जानिए कैसी होगी फिल्म की कहानी
एक गंभीर विषय पर बनी इस फिल्म का नाम ही सब कुछ बयां कर देता है। यह फिल्म लोकप्रिय निर्देशक और बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अर्पणा सेन के निर्देशन में बन रही है। यह समाज को संदेश देने वाली है। बलात्कारियों को बढ़ावा देने में समाज किस तरह जिम्मेदार है, इसी पर फिल्म की कहानी है। पीड़ित की मुश्किलें, उसकी पीड़ा और रेप की शिकार होने के बाद वह किस तरह जूझती है, ये सब फिल्म में दिखाया जाएगा।
अर्जुन और कोंकणा के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं अपर्णा
अपर्णा सेन सामाजिक राजनीतिक विषयों पर फिल्म बनाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी फिल्म 'द रेपिस्ट' भी '36 चौरंगी लेन','परोमा', 'युगांत', 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर' जैसी फिल्मों की तरह ही दमदार होगी। इससे पहले अपर्णा ने 2013 में विनोद मित्रा की फिल्म 'मेरीडियन लाइन' में अर्जुन रामपाल के साथ काम किया था। दूसरी तरफ कोंकणा के साथ अपर्णा 'एन अनफिनिश्ड लेटर', 'तितली', 'अमोदिनी' और 'बर्ड ऑफ डस्क' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
महिलाओं पर आधारित फिल्में पहले भी बना चुकी हैं अपर्णा
अपर्णा पहले भी 'सोनाटा' और 'सारी रात' जैसी फिल्मों के जरिए महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती कहानियां दर्शकों के बीच पेश कर चुकी हैं। अपनी फिल्मों के माध्यम से वह हमेशा से महिलाओं के खिलाफ हिंसा और दुष्कर्म के बढ़ते मामलों को लेकर मुखर रही हैं। एक इंटरव्यू में अपर्णा ने कहा था, "महिलाएं कभी बलात्कारियों की निंदा करने के लिए आगे नहीं आती हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि इससे कुछ होने वाला नहीं है। समाज उन्हें ही जिम्मेदार ठहराएगा।"