
कनाडा में गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
क्या है खबर?
कनाडा के वैंकूवर में पंजाबी गायक और रैपर एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोली चलने का मामला सामने आया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
गोलीबारी 1 सितंबर की बताई जा रही है, जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के हाथ होने की संभावना है।
फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना के वीडियो में एक व्यक्ति घर के बाहर गोलीबारी करते दिख रहा है। घटना को लेकर एक पोस्ट भी वायरल है।
ट्विटर पोस्ट
घटना का सामने आया वीडियो
video of the shooting outside singer AP Dhillon's house in Vancouver, Canada #apdhillon https://t.co/tDVLVTXDYa pic.twitter.com/jJqaxWSuTT
— Parmeet Bidowali (@ParmeetBidowali) September 2, 2024
पोस्ट
पोस्ट में सलमान खान और ढिल्लों के बारे में क्या लिखा?
घटना को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हुई है, जिसमें लिखा गया है, "राम-राम सारे भाईयों। 1 सितंबर की रात हमने कनाडा में 2 जगह फायरिंग की, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो है। इसकी जिम्मेदारी हम (लॉरेंस और रोहित) लेते हैं। विक्टोरिया वाला घर ढिल्लों का है, ये बड़ी फीलिंग ले रहा है। सलमान खान के गाने को लेके। तुम अंडरवर्ल्ड को कॉपी करते हो, हम जीते हैं। औकात में रहो, नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।"
कारण
सलमान और ढिल्लों को लेकर क्यों नाराज है गिरोह?
बिश्नोई गिरोह सलमान को लेकर पहले भी कई बार धमकी दे चुका है। कुछ महीने पहले मुंबई में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बाइक सवारों ने गोलीबारी की थी।
अभी हाल में ढिल्लों ने सलमान के साथ एक गाना गाया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है और यूट्यूब पर लोग इसे देख रहे हैं।
सलमान के लिए ढिल्लों के काम करने पर गिरोह नाराज है। गिरोह विदेश में गिप्पी ग्रेवाल के यहां भी गोलीबारी कर चुका है।