
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर भावुक हुईं अनुष्का शर्मा, लिखा- वे आंसू याद रहेंगे
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वह टी-20 क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं। अब कोहली भारत की ओर से सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।
कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर सिर्फ उनके प्रशंसक ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सितारे भी दुखी हैं।
कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा है।
पोस्ट
अनुष्का ने साझा की विराट के साथ तस्वीर
अनुष्का ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है।
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'वे लोग रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे, लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वे संघर्ष जो किसी ने नहीं देखे और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस प्रारूप को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया।'
भावुक
आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है- अनुष्का
अनुष्का ने आगे लिखा, 'हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे और आपको इस पूरे सफर में बदलते हुए देखना मेरे लिए एक सौभाग्य रहा। मैंने हमेशा कल्पना की थी कि आप सफेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मेरा प्यार, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#ViratKohli #anushkasharma #TestCricket #ViratKohli𓃵 ❤️ pic.twitter.com/p3mJRkbDkN
— 𝗿𝗶𝗶𝘆𝗮𝗮𝗮💌 (@riyaa__99) May 12, 2025
अंगद बेदी
अंगद बेदी ने जताया आभार
पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और अभिनेता अंगद बेदी ने कोहली के संन्यास पर भावुक प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने लिखा, 'जाओ मेरे भाई। यादें, आंसू, पसीने और तुमने जो खून बहाया है, उसके लिए धन्यवाद। मैं 269 टेस्ट कैप को मैदान से जाते देखना चाहता था। टेस्ट क्रिकेट कभी भी वैसा नहीं रहेगा। यह लिखते समय मेरा गला रुंध रहा है। तुम्हें व्यक्तिगत रूप से जानना और तुम्हारे करियर को इतने करीब से देखना अद्भुत रहा है। स्वस्थ रहो।'
आभार
विक्की कौशल और रणवीर सिंह ने भी दी बधाई
अभिनेता विक्की कौशल ने भी कोहली का आभार जताया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आपने इसे अपने अंदाज में किया और आपका ये अंदाज अब बहुत याद आएगा। शानदार और प्रोत्साहित करने वाले करियर के लिए बधाई। हमें इतनी अच्छी यादें देने के लिए धन्यवाद।'
रणवीर सिंह ने भविष्य के लिए कोहली को बधाई दी। उन्होंने क्रिकेटर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा लिखा, 'करोड़ों में एक। शुभकामनाएं, किंग।'
सुनील
सुनील शेट्टी हुए भावुक
सुनील शेट्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कोहली की एक तस्वीर साझा की है।
उन्होंने लिखा, 'विराट आपने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला.... आपने इसे जिया। आपने इसका सम्मान किया, आग उगली और अपने जुनून को कवच की तरह पहना। दहाड़, धैर्य, जुनून, दिल... धन्यवाद, चैंपियन। लाल गेंद अब थम गई है, लेकिन तुम्हारी विरासत आगे दौड़ रही है।'
आयुष्मान खुराना के भाई और अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने भी विराट के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी है।
ट्विटर पोस्ट
यहा देखिए सुनील शेट्टी का पोस्ट
You didn’t just play Test cricket Virat…
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) May 12, 2025
You lived it. You Honoured it, breathed fire, wore your heart on your sleeve and your passion like armour.
The roar. The grit. The obsession. The Heart.
Take a bow, champ. The red-ball rests, but your legacy races on. @imVkohli pic.twitter.com/jXkL6o55e1