
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने यूं मनाई अपनी शादी की छठी सालगिरह, सामने आईं तस्वीरें
क्या है खबर?
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है।
सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों साथ में तस्वीरें साझा करते रहते हैं। प्रशंसक अनुष्का और विराट को साथ में देखना भी काफी पसंद करते हैं।
बीते दिन (11 दिसंबर) कोहली और अनुष्का ने बेहद रोमांटिक अंदाज में अपनी शादी की छठी सालगिरह मनाई।
अब उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह के जश्न से खास तस्वीरें साझा की हैं।
अनुष्का-कोहली
दोनों ने साझा की तस्वीरें
अनुष्का ने मंगलवार (12 दिसंबर) की सुबह अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह कोहली के साथ नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर को साझा करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, 'प्यार, दोस्तों और परिवार से भरा दिन। इंस्टाग्राम के लिए पोस्ट करने में बहुत देर हो गई? मेरे प्यार के साथ छह साल।'
कोहली ने भी अनुष्का संग इंस्टाग्राम पर प्यारी तस्वीर साझा की है।
बता दें, दोनों ने लंदन में अपनी सालगिरह मनाई।
जानकारी
2017 में की थी अनुष्का और कोहली ने शादी
अनुष्का-कोहली ने 2017 में 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में गुपचुप तरीके से शादी की थी। जब दोनों ने शादी की तस्वीरें साझा कीं तो उन्होंने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। यह एक निजी समारोह था, जिसमें उनके करीबी लोग उपस्थित थे।