अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के साथ मेलबर्न की सड़कों पर की सैर, वीडियो वायरल
हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। प्रशंसक भी दोनों को साथ में देखना काफी पसंद करते हैं। कोहली और अनुष्का वर्तमान में मेलबर्न में हैं। इस बीच कोहली और अनुष्का का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोहली और अनुष्का मेलबर्न की सड़कों पर सैर करते नजर आ रहे हैं।
सामने आया वीडियो
सामने आए वीडियो में कोहली और अनुष्का मेलबर्न की सड़कों पर टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस दौरान दोनों बच्चे उनके साथ नहीं थे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। कोहली इस मैच की तैयारी में व्यस्त हैं, वहीं अनुष्का फिलहाल अभिनय से दूर हैं, इसलिए वह कोहली के साथ मेलबर्न हैं।