बायकॉट ट्रेंड पर अनुराग ठाकुर बोले- कई बार जानकारी के बिना भी लोग कमेंट करते हैं
बॉलीवुड के खिलाफ पिछले लंबे वक्त से सोशल मीडिया पर चल रहा बायकॉट ट्रेंड थमने का नाम नहीं ले रहा। 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर विरोध अब भी जारी है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई संगठन फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं। अब इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को बायकॉट ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लोग बिना जानकारी भी टिप्पणी करते हैं।
अनुराग ठाकुर ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बना रखा है। कोई भी फिल्म थिएटर में जाएगी तो वहां से पास होकर ही जाएगी। उन्होंने आगे कहा, "वातावरण खराब करने के लिए कई बार पूरी जानकारी के बिना भी लोग कमेंट करते हैं तो उसका भी नुकसान होता है, ये नहीं होना चाहिए" बता दें, हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा नेताओं को फिल्मों को लेकर बेवजह बयान न देने की सलाह दी थी।