सनी देओल की 'बॉर्डर 2' का निर्देशन करेंगे अनुराग सिंह, 'आदिपुरुष' के ओम राउत हुए बाहर
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की शानदर सफलता के बाद से ही उनकी फिल्म 'बॉर्डर 2' लगातार चर्चा में है। यह 1997 में आई 'बॉर्डर' का सीक्वल है। 'बॉर्डर 2' के लिए भूषण कुमार और जेपी दत्ता ने हाथ मिलाया है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए सनी के साथ आयुष्मान खुराना से बातचीत चल रही है। ताजा खबर यह है कि भूषण और दत्ता 'बॉर्डर 2' के निर्देशन के लिए अनुराग सिंह से बात कर रहे हैं।
अनुराग सिंह के नाम से सहमत है टीम
पिंकविला को एक सूत्र ने बताया, "फिल्म 'बॉर्डर 2' के निर्माता अनुराग सिंह से शुरुआती बातचीत कर रहे है। टीम मौखिक रूप से अनुराग के नाम पर सहमत हो गई है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।" रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अनुराग से पहले 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत के नाम पर विचार किया गया था। अनुराग ने इससे पहले अक्षय कुमार अभिनीत सफल फिल्म 'केसरी' का निर्देशन किया था, जो एक वॉर ड्रामा थी।
1997 में आई थी 'बॉर्डर'
'बॉर्डर' 1997 में आई थी, जिसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी। 10 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपल्बध है। फिल्म में जवानों की शहादत ने हर किसी की आंखें नम कर दी थी। फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया गया। 'बॉर्डर 2' में 1971 के युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी।