Page Loader
'कैनेडी': अनुराग कश्यप ने साझा कीं सनी लियोनी और राहुल भट्ट की नई तस्वीरें 
'कैनेडी': अनुराग कश्यप ने साझा कीं सनी लियोनी और राहुल भट्ट की नई तस्वीरें (तस्वीरें: इंस्टा/@anuragkashyap10)

'कैनेडी': अनुराग कश्यप ने साझा कीं सनी लियोनी और राहुल भट्ट की नई तस्वीरें 

May 08, 2023
03:36 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मॉडल सनी लियोनी मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'कैनेडी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अनुराग कश्यप के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म 'कैनेडी' में सनी के अलावा राहुल भट्ट और अभिलाष थपलियाल भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस बीच अनुराग ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'कैनेडी' से राहुल और सनी की ताजा तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें दोनों कलाकार बेहद अलग अवतार में नजर आ रहे हैं।

सनी

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी 'कैनेडी' 

अनुराग ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, '2 सप्ताह और। कैनेडी का कान्स के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है।' गौरतलब है कि 'कैनेडी' कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन की जाएगी। यह इकलौती ऐसी हिंदी फिल्म है, जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। फिल्म की कहानी एक अनिद्रा पीड़ित पुलिसकर्मी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लंबे समय से मरा हुआ समझा गया है, लेकिन वो अभी भी भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ काम कर रहा है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें