...जब अनुराग कश्यप के घर में घुस आया अजनबी, बिन बुलाए मेहमान ने लगाई ये गुहार
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'देव डी' जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले अनुराग कश्यप एक शानदार निर्देशक हैं।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी अनुराग ना केवल निर्देशन, बल्कि अभिनय से भी दिल जीत चुके हैं। इन दिनों अनुराग अपनी सीरीज 'बैड कॉप' के लिए सुर्खियों में हैं।
इस सीरीज का प्रचार करते वक्त अनुराग ने एक मजेदार किस्सा याद किया और बताया कि कैसे उनके घर में एक अनजान शख्स घुस आया था।
चलिए जानते हैं फिर क्या हुआ।
किस्सा
अनुराग को स्क्रिप्ट पढ़ाना चाहता था अजनबी
कॉमेडियन समय रैना से अनुराग ने उस घटना का जिक्र किया, जब एक अजनबी बिना बुलाए उनके घर में घुसा था। उसकी इच्छा थी कि फिल्म निर्माता उसकी लिखी स्क्रिप्ट पढ़ें।
वह बोले, "एक बार एक आदमी मेरे घर में घुस गया था। घंटी बजी और जैसे ही दरवाजा खुला वह घुस गया। बोला 'सर मेरी स्क्रिप्ट पढ़ो', तो मैंने हैरान-परेशान होते हुए उससे कहा कि तुम कौन हो?"
अनुराग के अनुसार, उस वक्त वह काफी गुस्सा हो गए थे।
इनकार
स्क्रिप्ट पढ़ने से अनुराग ने किया इनकार
अनुराग ने बताया कि अजनबी जब उनसे स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए कह रहा था तो वह लगातार उससे उसके बारे में पूछ रहे थे। वह जानना चाहते थे कि आखिर वह कौन था। कुछ देर बाद आखिरकार उस अजनबी ने उन्हें बताया कि उसके पिता का निधन हो चुका है।
इस बात को सुनकर अनुराग ने उसके दिवंगत पिता के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, लेकिन साथ ही कहा कि इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि वह स्क्रिप्ट पढ़ेंगे।
कठोर
कठोरता से पेश आए अनुराग
फिल्म निर्माता बोले, "मैंने उस अजनबी से गुस्से में कहा कि तुम्हारे पिता के निधन का मतलब यह नहीं है कि मुझे तुम्हारी स्क्रिप्ट पढ़नी ही होगी।"
उन्होंने खुलासा किया कि वह उसकी इस हरकत से इतना गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने उसके साथ बहुत कठोरता से बर्ताव किया। अनुराग ने उस बिन बुलाए मेहमान को अपने घर से बाहर निकाल दिया था।
अनुराग के मुताबिक, उनके साथ ये सब आए दिन होता रहता है।
फिल्में
इन फिल्मों में दिखेंगे अनुराग
काम के मोर्चे पर अनुराग, फिलहाल 'बैड कॉप' में अभिनय का तड़का लगाते दिख रहे हैं। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में उनके साथ अभिनेता गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में हैं। यह सीरीज डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है।
इसके बाद अनुराग को 'किल बिल' के हिंदी रीमेक का निर्देशन करते हुए देखा जाएगा। निर्देशन के साथ ही वह अभिनय करते भी दिखने वाले हैं।
अनुराग फिल्म 'राइफल क्लब' से बतौर अभिनेता मलयालम इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।