Page Loader
अनुराग कश्यप ने की रणबीर कपूर की तारीफ, कहा- मैं उनकी हर फिल्म देखता हूं
अनुराग कश्यप ने की रणबीर कपूर की तारीफ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@anuragkashyap10)

अनुराग कश्यप ने की रणबीर कपूर की तारीफ, कहा- मैं उनकी हर फिल्म देखता हूं

Jun 18, 2024
05:51 pm

क्या है खबर?

निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'बैड कॉप' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें वह अभिनय करते हुए नजर आएंगे। इसी बीच हाल ही में पिंकविला ने उनका घर दिखाया था। इस दौरान अनुराग ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी टीवी स्क्रीन अभिनेता रणबीर कपूर के घर पर देखी थी। उन्होंने कहा, "मैं उनके पुराने घर की बात कर रहा हूं। अभी उनका नया घर नहीं देखा है।"

बयान

मैं रणबीर की हर फिल्म देखता हूं- अनुराग

अनुराग ने बताया कि उन्होंने रणबीर के स्क्रीनिंग रूम में 'मनमर्जियां', 'कैनेडी' और 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्में देखी थीं। अनुराग और रणबीर ने साल 2015 में आई फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में साथ काम किया था। हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी। इसके साथ अनुराग ने रणबीर की तारीफ की और कहा, "मैं रणबीर की हर फिल्म देखता हूं। मुझे लगता है कि वह बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। मुझे उन्हें देखकर खुशी होती है।"

रणबीर

फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे रणबीर 

रणबीर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त है, जिसमें वह अपनी पत्नी-अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी। विक्की कौशल भी इस फिल्म में नजर आएंगे। इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली करने वाले हैं। भंसाली की यह फिल्म युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दिलचस्प प्रेम कहानी होगी। फिल्म में ऐसी प्रेम कहानी दिखाई जाएगी जो कठिन परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना करती है। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।