अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंची, पहले इन फिल्मों का रहा जलवा
कान्स फिल्म फेस्टिवल इन दिनों खूब चर्चा में है और इसका सुर्खियों में होना भी बनता है क्योंकि 16 मई से इसका आगाज जो होने वाला है। भारत के लोगों के लिए यह इसलिए खास है क्योंकि अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' को इस प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में दिखाया जाएगा। इस साल समारोह में यही एकमात्र भारतीय फिल्म होगी। एक नजर अनुराग की उन फिल्मों पर, जिन्होंने कान्स में पहले भी देश का मान बढ़ाया।
'कैनेडी' में नजर आएंगी सनी
कान्स के ऑधिकारिक टि्वटर हैंडल से 'कैनेडी' को लेकर बीते दिन यह खुशखबरी साझा की गई। बताया गया कि अनुराग की फिल्म 'कैनेडी' को मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन के लिए चुना गया है। बड़ी बात यह है कि इस साल यही इकलौती भारतीय फिल्म है, जिसकी स्क्रीनिंग समारोह में होगी। वैसे 'कैनेडी' के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसमें राहुल भट्ट और सनी लियोनी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अभिषेक थपलियाल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
गैंग्स ऑफ वासेपुर
इस फिल्म का निर्देशन अनुराग ने किया था। वह इसके सह-लेखक भी थे और इसके प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर थी। 2012 में कान्स में डायरेक्टर्स फोर्टनाइट की श्रेणी में यह फिल्म दिखाई गई थी। झारखंड के धनबाद जिले में बसे छोटे-से शहर वासेपुर में सेट 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की कहानी सरदार खान की है, जो कोयला मिल मालिक रामाधीर सिंह से अपने पिता की मौत का बदला लेने की कसम खाता है। फिल्म जियो सिनेमा पर मौजूद है।
'द लंच बॉक्स'
अनुराग ने गुनीत माेंगा के साथ मिलकर यह फिल्म बनाई थी। इसमें इरफान खान और निमरत कौर मुख्य भूमिका में थीं। 2013 में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंटरनेशनल क्रिटिक्स वीक पर इसकी स्क्रीनिंग की गई थी। यह लव स्टोरी से बढ़कर खुद को नए सिरे से समझने, बीते वक्त के अंधेरे में घिरे जालों को साफ करने और एक नए सफर का हौसला कायम करने की एक शानदार कहानी है। आप यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'मानसून शूटआउट'
अनुराग इस फिल्म के सह-निर्माता थे। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विजय वर्मा मुख्य भूमिका में थे। 2013 में उनकी इस फिल्म को कान्स में मिडनाइट स्क्रीनिंग्स श्रेणी में दिखाया गया था। इसमें दिखाया गया कि किस तरह एक पुलिसवाले के निर्णय और काम में समझौता, निष्पक्षता और नैतिकता शामिल होती है। इसमें मुंबई के मिजाज को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया। यह विजय की पहली फिल्म थी और उन्होंने इसमें अच्छा काम किया था। फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।
'अग्ली'
इसका निर्देशन अनुराग ने किया। इसकी कहानी भी उन्होंने खुद लिखी और इस फिल्म के सह-निर्माता भी वह खुद ही थे। राहुल भट्ट, रोनित रॉय और गिरिश कुलकर्णी फिल्म में अहम भूमिका में थे। इस फिल्म को न सिर्फ कान्स, बल्कि न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म समारोह और लद्दाख अतंरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी दिखाया गया था। फिल्म की कहानी एक 10 साल की बच्ची की है, जिसका अपहरण हो जाता है। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
'बॉम्बे टॉकीज'
यह एक एंथोलॉजी फिल्म थी, जिसमें 4 कहानियां दिखाई गई थीं। अनुराग इससे बतौर निर्देशक और लेखक जुड़े हुए थे। 2013 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म ने भारत का मान बढ़ाया था और भारतीय सिनेमा को दुनियाभर में सराहा गया था। फिल्म और दर्शकों के रिश्ते को बयां करती इस फिल्म पर समीक्षकों ने भी खूब प्यार बरसाया था। अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है तो आप नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
'रमन राघव 2.0'
यह अनुराग की पिछली फिल्म थी, जो सम्मानित फिल्म समारोह कान्स में पहुंची थी। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लेखक अनुराग ही थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शोभिता धूलिपाला और विक्की कौशल इसमें अहम भूमिका में थे। यह सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित न होकर उससे प्रेरित है, जिसने 60 के दशक में मुंबई में 41 लोगों की हत्याएं की थीं। 2016 में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में डायरेक्टर्स फोर्टनाइट की श्रेणी में इसे दिखाया गया था। यह ZEE5 पर है।