
सारा अली खान की 'मेट्रो... इन दिनों' को मिली नई रिलीज तारीख, करना होगा लंबा इंतजार
क्या है खबर?
पिछली बार सारा अली खान फिल्म 'स्काई फोर्स' में वीर पहाड़िया के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में सारा की अदाकारी की खूब तारीफ हुई और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया था।
अब सारा जल्द ही फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं।
आखिरकार अब निर्माताओं ने 'मेट्रो... इन दिनों' की नई रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है। आइए बताते हैं यह फिल्म कब रिलीज होगी।
नई तारीख
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
पहले 'मेट्रो... इन दिनों' 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज तारीख में बदलाव किया है।
इस फिल्म के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना होगा। अब यह फिल्म 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
सारा के साथ 'मेट्रो... इन दिनों' में आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, अनुपम खेर, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। भूषण कुमार इसके निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
ANURAG BASU - BHUSHAN KUMAR: 'METRO IN DINO' GETS NEW RELEASE DATE… #MetroInDino – directed by #AnuragBasu – will now arrive in *theatres* on a new date: 4 July 2025.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2025
Stars #AdityaRoyKapur, #SaraAliKhan, #AnupamKher, #NeenaGupta, #PankajTripathi, #KonkonaSenSharma, #AliFazal… pic.twitter.com/and2n2RKTc