अनुपम खेर ने शिक्षक दिवस पर साझा किया वीडियो, बोले- जिंदगी से बड़ा कोई अध्यापक नहीं
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन (5 सितंबर) को देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल-कॉलेजों में कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है और सभी अपने शिक्षकों को याद करते हैं। अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने शिक्षक दिवस के साथ मौके पर अपने अध्यापकों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक X पर एक खूबसूरत वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने शिक्षकों को याद करते नजर आ रहे हैं।
अनुपम ने कही ये बात
अनुपम ने लिखा, 'आप सभी को अध्यापक दिवस की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। मेरे जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में मेरे अध्यापकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। मैं आज जो भी हूं उन्हीं की दी हुई शिक्षा से हूं। मेरा मेरे अध्यापकों को नतमस्तक प्रणाम। जय हो।' काम के मोर्चे पर बात करें तो आने वाले दिनों में अनुपम 'द इंडिया हाउस', 'इमरजेंसी' और 'मेट्रो इन दिनों' जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।