'द इंडिया हाउस' से सामने आईं अनुपम खेर की झलकियां, दिखेगा अभिनेता का अनदेखा अवतार
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर पिछले कुछ दिनों से अपनी पैन-इंडिया फिल्म 'द इंडिया हाउस' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ निखिल सिद्धार्थ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले दोनों 2022 आई एक्शन-थ्रिलर 'कार्तिकेय 2' में साथ काम कर चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब अनुपम ने 'द इंडिया हाउस' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म से उनकी झलकियां भी सामने आ गई हैं।
राम चरण हैं फिल्म के निर्माता
अनुपम ने वीडियो साझा कर लिखा, 'अपनी 542वीं फिल्म 'द इंडिया हाउस' की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। इस वीडियो में दिखाए गए प्यार, प्रशंसा और सम्मान के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद।' 'द इंडिया हाउस' के निर्देशन की कमान राम वामसी कृष्णा ने संभाली है। खास बात यह कि इस फिल्म के निर्माता राम चरण हैं। फिल्म में अनुपम का अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा। पहली बार वह बेहद ताकतवर शख्स की भूमिका में दिखेंगे।