अनुपम खेर की 'द फ्रीलांसर' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी वेब सीरीज
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर मौजूदा वक्त में अपनी पहली वेब सीरीज 'द फ्रीलांसर' को लेकर चर्चा में हैं। इसका निर्देशक नीरज पांडे द्वारा किया जा रहा है। अब निर्माताओं ने बुधवार (9 अगस्त) को 'द फ्रीलांसर' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो एक्शन, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। इसका प्रीमियर 1 सितंबर को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा। 'द फ्रीलांसर' में कश्मीरा, सुशांत सिंह, मंजरी फडनीस और मोहित रैना जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अनुपम खेर
डिज्नी+ हॉटस्टार ने ट्विटर पर 'द फ्रीलांसर' का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जब जीवन एक धागे से लटक जाता है, तो एक साहसी बचाव अभियान नियति के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ती है।' 'द फ्रीलांसर' के अलावा अनुपम 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आएंगे। फिल्म स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर 11 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'द इंडिया हाउस', 'इमरजेंसी' और 'मेट्रो इन दिनों' जैसी फिल्में भी अनुपम की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार हैं।