LOADING...
अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की पहली झलक आई सामने, यहां देखिए वीडियो
'तन्वी द ग्रेट' की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@AnupamPKher)

अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की पहली झलक आई सामने, यहां देखिए वीडियो

Apr 07, 2025
11:28 am

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खास बात यह है कि वह इस फिल्म में न केवल अभिनय करते नजर आएंगे, बल्कि फिल्म के निर्देशन की कमान भी उन्होंने ही संभाली है। साल 2002 में आई फिल्म 'ओम जय जगदीश' के बाद यह अनुपम के निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है। अब 'तन्वी द ग्रेट' की पहली झलक सामने आ चुकी है।

वीडियो

जल्द रिलीज होगी फिल्म 

वीडियो साझा करते हुए अनुपम ने लिखा कि इस फिल्म की कहानी लिखने में उन्हें 4 साल का समय लगा। उन्होंने लिखा, 'मैंने 'तन्वी द ग्रेट' बनाने का फैसला आज से लगभग चार साल पहले लिया था और फिर चार साल लगे इसे लिखकर बनाने में। अब मेरे इस 'दिल के टुकड़े' को आप सबके साथ साझा करने का वक्त आ गया है, पर धीरे-धीरे और बहुत प्यार के साथ।' यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो