
अनुपम खेर की फिल्म 'छोटा भीम' को मिली रिलीज तारीख, पहला पोस्टर भी जारी
क्या है खबर?
एनिमेटेड कार्टून 'छोटा भीम' बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है। छोटे पर्दे पर धूम मचाने के बाद अब यह बड़े पर्दे पर खास अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है।
फिल्म का नाम 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' है, जिसमें दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब फिल्म 'छोटा भीम' का पहला पोस्टर सामने आ चुका है। इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
छोटा भीम
14 मार्च को आएगा फिल्म का टीजर
'छोटा भीम' 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। निर्माताओं ने बताया कि फिल्म का टीजर आगामी 14 मार्च को जारी किया जाएगा।
राजीव चिलका इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण राजीव ने मेघा चिलका के साथ मिलकर किया है।
मकरंद देशपांडे और यज्ञ भसीन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। फिल्म की कहानी नीरज विक्रम ने लिखी है।
अनुपम को इन दिनों 'कागज 2' में देखा जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पहला पोस्टर
‘CHHOTA BHEEM AND THE CURSE OF DAMYAAN’ TO HAVE THEATRICAL RELEASE ON 24 MAY… #ChhotaBheemAndTheCurseOfDamyaan will release in *cinemas* on 24 May 2024.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2024
A live-action film starring #AnupamKher and #MakrandDeshapande along with #YagyaBhasin [who essays the role of #ChhotaBheem],… pic.twitter.com/mJ28VJmokO