
अनुपम खेर की 'छोटा भीम' की रिलीज तारीख आगे खिसकी, जानिए कब करेगी सिनेमाघरों का रुख
क्या है खबर?
एनिमेटेड कार्टून 'छोटा भीम' छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब बड़े पर्दे पर अनोखे अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है।
फिल्म का नाम 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' है, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यह फिल्म 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब दर्शकों के लिए इस फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
छोटा भीम
एक सप्ताह बाद रिलीज होगी फिल्म
'छोटा भीम' अब 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है।
राजीव चिलका इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण राजीव ने मेघा चिलका के साथ मिलकर किया है।
फिल्म की कहानी नीरज विक्रम ने लिखी है। मकरंद देशपांडे और यज्ञ भसीन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
'छोटा भीम' के बाद अनुपम 'विजय 69' में नजर आएंगे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिलहाल इसकी तारीख सामने आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Chhota Bheem and his Sena set for a grand release on 31st May 2024, the live action movie can attract kids and families in good numbers.#ChhotaBheemAndTheCurseOfDamyaan #ChhotaBheem@RajivChilaka @AnupamPKher @greengoldtv @srini_cc @blaxmipati pic.twitter.com/q5iJb20Ccd
— Hemant (@Hemant1823645) April 30, 2024