अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल को 19 साल पूरे, वीडियो साझा कर जताई खुशी
अनुपम खेर ने साल 2005 में एक एक्टिंग स्कूल की स्थापना की थी, जिसका नाम उन्होंने 'द एक्टिंग प्रीपेयर्स' रखा। 5 फरवरी को अनुपम के एक्टिंग स्कूल ने 19 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर अभिनेता ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरे जीवन की सबसे बड़ी पेशकर में से एक है। मैंने 19 साल पहले आज ही के दिन हमारा एक्टर्स स्कूल स्थापित किया था। सभी की जय हो।'
यहां देखिए वीडियो
ये हैं अनुपम की आगामी फिल्में
अनुपम को आखिरी बार 'द वैक्सीन वॉर' में देखा गया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अभिनेता कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का भी हिस्सा हैं। यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा अनुपम के खाते से फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' भी जुड़ी है। इसमें वह गायक गुरु रंधावा के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए रंधावा अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।