
अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल को 19 साल पूरे, वीडियो साझा कर जताई खुशी
क्या है खबर?
अनुपम खेर ने साल 2005 में एक एक्टिंग स्कूल की स्थापना की थी, जिसका नाम उन्होंने 'द एक्टिंग प्रीपेयर्स' रखा।
5 फरवरी को अनुपम के एक्टिंग स्कूल ने 19 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर अभिनेता ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल एक वीडियो साझा किया है।
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरे जीवन की सबसे बड़ी पेशकर में से एक है। मैंने 19 साल पहले आज ही के दिन हमारा एक्टर्स स्कूल स्थापित किया था। सभी की जय हो।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है मेरे द्वारा 19 साल पहले आज ही के दिन स्थापित किया गया हमारा एक्टिंग स्कूल - #ActorPrepares! Today is the #FoundationDay official our acting school. Jai Ho to everyone! 🫡❤️🙌 #SchoolForActors #Actors @actorprepares pic.twitter.com/JAcQjRRL3o
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 5, 2024
अनुपम
ये हैं अनुपम की आगामी फिल्में
अनुपम को आखिरी बार 'द वैक्सीन वॉर' में देखा गया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अभिनेता कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का भी हिस्सा हैं। यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा अनुपम के खाते से फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' भी जुड़ी है। इसमें वह गायक गुरु रंधावा के साथ नजर आएंगे।
इस फिल्म के जरिए रंधावा अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।