अभिनेत्री महिमा चौधरी ने दी कैंसर को मात, अनुपम खेर ने बताया 'हीरो'
बॉलीवुड से कैंसर के खिलाफ एक और प्रेरक कहानी सामने आई है। अभिनेत्री महिमा चौधरी कैंसर को मात देकर अपने काम पर लौट आई हैं। एक वीडियो में महिमा ने अपने कैंसर से जंग के बारे में बताया। अब वह कैंसर से ठीक हो चुकी हैं। इस वीडियो को अभिनेता अनुपम खेर ने बनाया है। अनुपम ने ही अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए महिमा के कैंसर का खुलासा किया। महिमा ने ही वीडियो में अपनी आपबीती सुनाई।
ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं महिमा
अनुपम ने महिमा का वीडियो शेयर करते हुए यह बात सार्वजनिक की कि महिमा ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं। महिमा को कैंसर के कोई लक्षण नहीं थे। रेगुलर हेल्थ चेकअप में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होने का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने अमेरीका के एक अस्पताल में अपना इलाज कराया। सर्जरी और कीमोथेरपी से महिमा का सफल इलाज किया गया। इस दौरान उनके परिवार के लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया। अनुपम भी इलाज के दौरान उनका सहारा बने।
अनुपम बढ़ाते रहे महिमा की हिम्मत
महिमा ने बताया कि वह अस्पताल में नर्सों से घिरी थीं, तभी अनुपम का उन्हें एक फिल्म करने के लिए फोन आया। वह उनसे कुछ छिपा नहीं पाईं। कीमोथेरपी के कारण महिमा के सारे बाल झड़ गए थे। उन्होंने बताया कि जब अनुपम से उन्होंने विग में शूटिंग करने का बात की तो उन्होंने कहा कि तुम जैसी दिखती हो, वैसे ही शूट करो। महिमा का कहना है कि अनुपम ने मुश्किल वक्त में उन्हें बहुत हिम्मत दी।
न्यूजबाइट्स प्लस
महिमा 2000 के दशक में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज कर रही थीं। सबसे ज्यादा वह शाहरुख खान के साथ फिल्म 'परदेस' के लिए लोकप्रिय हैं। इसके अलावा 'साया', 'धड़कन', 'दिल है तुम्हारा' और 'बागबान' जैसी फिल्मों में नजर आईं।
साथी मरीजों को देखकर दूर हुआ डर
'परदेस' अभिनेत्री महिमा को जैसे ही पता चला कि उनकी कीमोथेरपी की जाएगी, वह घबरा गईं। इलाज के दौरान वह बेहद निराश थीं, लेकिन आसपास अन्य मरीजों को देखकर उन्हें हौसला मिला। अन्य महिलाएं कीमो लेने के बाद सीधा अपने ऑफिस निकल जाती थीं। इससे महिमा को भी काफी उर्जा मिलती। जब वह दवा से डर रही थीं, तब एक मरीज ने उनसे कहा कि इसी दवा से तो वह ठीक होंगी। इसके बाद महिमा की सोच बदल गई।
अनुपम ने महिमा को कहा 'हीरो'
महिमा का वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने अपने पोस्ट मेें लिखा कि कैंसर के प्रति उनका रवैया दुनिया की कई महिलाओं की उम्मीद बनेगा। महिमा चाहती थीं कि इस बात को अनुपम ही दुनिया के सामने लेकर आएं। अनुपम ने लिखा कि महिमा उनकी 'हीरो' हैं और अब वह सेट पर लौट आई हैं, जहां उन्हें होना चाहिए था। उन्होंने लोगों से कहा है कि वे महिमा को अपना प्यार और शुभकामनाएं दें।
इन हस्तियों ने भी कैंसर को दी मात
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनकर ही लोग कांप उठते हैं, जबकि मेडिकल साइंस और विशेषज्ञता की बदौलत कई मरीज अडवांस स्टेज के कैंसर से भी ठीक हो चुके हैं। हाल ही में अभिनेत्री छवि मित्तल ने कैंसर को मात दी है। अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे कैंसर से जीतने के बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। ताहिरा कश्यप, मनीषा कोइराला भी कैंसर के बाद आम जिंदगी जी रही हैं।