
कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल, बोलीं- जंग आसान नहीं, लेकिन हौसले बुलंद हैं
क्या है खबर?
टीवी अभिनेत्री और यूट्यूबर छवि मित्तल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया, जिसके बाद उनके फैंस उन्हें लेकर बेहद चिंतित हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। उनका लंबा-चौड़ा इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, प्रशंसकों को पूरी उम्मीद है कि छवि यह जंग जीत लेंगी। छवि ने इस बारे में मीडिया से बात भी की है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
पोस्ट
अपना हौसला टूटने नहीं देंगी छवि
छवि ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'डियर ब्रेस्ट, ये तुम्हारी तारीफ के लिए है। मैंने पहली बार तुम्हारा जादू महसूस किया था, तब तुमने मुझे बहुत खुशी दी थी। तुम्हारी अहमियत तब बढ़ी, जब तुमने मेरे बच्चों को फीड करवाया। आज मेरी बारी है तुम्हारे साथ इस जंग में खड़े होने की।'
उन्होंने लिखा, 'ये अच्छी चीज नहीं हुई है, लेकिन इससे मैं अपना हौसला टूटने नहीं दूंगी। ये आसान नहीं, लेकिन मुझे इस जंग को मुश्किल भी नहीं बनाना है।'
आभार
छवि ने किया अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया
छवि ने आगे लिखा, 'हो सकता है कि मैं अब पहले जैसी ना दिखूं, लेकिन मुझे अलग महसूस कराने की जरूरत नहीं है। जो मुझे पहले से जानते हैं, उनके समर्थन और प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। जितने भी आपने फोन किए, मैसेज किए, जितनी बार आप मुझसे मिलने आए, वो सराहनीय है।'
इस पोस्ट पर छवि की दोस्त मानसी पारिख ने कमेंट किया, 'आपको इस लड़ाई को जीतना है और बाहर आना है। खूब सारा प्यार और दुआएं।'
अनुभव
...जब छवि को दी बायोप्सी कराने की सलाह
हिन्दुस्तान टाइम्स को छवि ने बताया, "मुझे करीब 20 दिन पहले अपनी ब्रेस्ट में एक गांठ सी महसूस हुई। उसके बाद मैंने कई टेस्ट कराए। सोमवार को कैंसर की पुष्टि हुई, जब मेरे पास कैंसर स्पेशलिस्ट का फोन आया। उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया।"
छवि ने कहा, "जब मुझे बायोप्सी कराने की सलाह दी गई तो मैं फूट-फूटकर रोई। इससे पहले मैंने बहुत दर्दनाक रातें गुजारीं। मेरी रातों की नींद हराम हो गई। यह मेरे लिए भावनात्मक संघर्ष था।"
हालत
"पहले से बेहतर स्थिति में हूं"
छवि आगे कहती हैं, "मैं मानसिक रूप से अब सही स्थिति में हूं, क्योंकि जान चुकी हूं कि इस स्थिति पर मेरा कोई जोर नहीं है। दुखी होना इसका कोई समाधान नहीं है।"
उन्होंने कहा, "मैंने कैंसर को मात दे चुके लोगों, कैंसर विशेषज्ञों और प्लास्टिक सर्जनों से बात की। मैंने बुरी से बुरी स्थिति के लिए खुद को तैयार कर लिया है। मेरे पास बस एक ही विकल्प है कि मुझे इससे लड़ना है और कोई ऑप्शन नहीं है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
छवि ने 'कृष्णदासी', 'तीन बहुरानियां' और 'घर की लक्ष्मी बेटियां' समेत कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है। टीवी के बाद उन्होंने SIT नाम का एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां उन्हें टीवी से ज्यादा लोकप्रियता मिली और वह लोगों की फेवरेट ब्लॉगर बन गईं।