Page Loader
अनुपम खेर ने अजित डोभाल और एस जयशंकर से की मुलाकात, साझा की तस्वीर 
अनुपम ने अजित डोभाल और एस जयशंकर से की मुलाकात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@AnupamPKher)

अनुपम खेर ने अजित डोभाल और एस जयशंकर से की मुलाकात, साझा की तस्वीर 

Jan 04, 2024
12:48 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने 4 जनवरी को विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की एक तस्वीर अपने एक्स पर साझा की, जिसमें वह जयशंकर और डोभाल के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर साझा कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'देश की दो महान हस्तियों के साथ। एक देश के भीतर हर भारतीय को सुरक्षित महसूस कराते है और एक देश के बाहर। जय हिन्द। जय हो।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर

अनुपम

ये हैं अनुपम खेर की आगामी फिल्में 

अनुपम को आखिरी बार 'द वैक्सीन वॉर' में देखा गया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसमें नाना पाटेकर, राइमा सेन और पल्लवी जोशी भी थे। इन दिनों अनुपम को नीरज पांडे की सीरीज 'द फ्रीलांसर' में देखा जा रहा है, जो डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है। अभिनेता कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का भी हिस्सा हैं, जो अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा अनुपम 'कागज 2' में नजर आएंगे।