अनुपम खेर ने शादी की सालगिरह पर किरण संग साझा कीं अनदेखी तस्वीरें, लिखा खूबसूरत नोट
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और सांसद-अभिनेत्री किरण खेर आज यानी 26 अगस्त को अपनी शादी की 30वीं सालगिरह मना रहे हैं।
इस खास मौके पर अनुपम ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी किरण के साथ नजर आ रहे हैं।
इसके साथ अनुपम ने दिल को छू लेने वाला एक नोट लिखा है। अनुपम ने किरण के प्रति अपने प्यार का इजहार भी किया है।
नोट
हमें कुछ नई तस्वीरें लेने की जरूरत है- अनुपम
अनुपम ने लिखा, 'हम दोनों को शादी की 39वीं सालगिरह की शुभकामनाएं। हमें कुछ नई तस्वीरें लेने की जरूरत है। मैं पिछले कई सालों से लगभग एक जैसी तस्वीरें पोस्ट कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि लंबे समय तक चलने वाली शादी के साथ ऐसा ही होता है। तस्वीरें पुरानी हो सकती हैं, लेकिन भावनाएं वही रहती हैं। भगवान आपको लंबी और स्वस्थ जिंदगी दें। आप हमेशा वैसी ही इंसान बनी रहें जैसी आप हैं। जीवंत और वास्तविक।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Dearest Kirron! Happy 39th anniversary to both of us. We need to take some fresh pics. I have been posting almost the same ones for the last so many years. But I think that is what happens with a marriage that lasts for a long time. Pics can get old but emotions are the same. May… pic.twitter.com/NmEdLYBLF7
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 26, 2024