'द केरल स्टोरी' के विरोधियों ने ही 'द कश्मीर फाइल्स' का विरोध किया था- अनुपम खेर
क्या है खबर?
फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को एक बड़े वर्ग और कई राज्य सरकारों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
फिल्म की रिलीज से पहले ही 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने 'द केरल स्टोरी' की टीम को चेतावनी दी थी कि इस फिल्म को लेकर उन्हें नफरत का सामना करना पड़ेगा, वहीं अब इस मामले पर अनुपम खेर ने चुप्पी तोड़ी है।
द केरल स्टोरी
इन लोगों ने ही किया था 'द कश्मीर फाइल्स' का विरोध- अनुपम खेर
समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में अनुपम ने कहा, "जो लोग द केरल स्टोरी का विरोध कर रहे हैं उन्हीं लोगों ने 'द कश्मीर फाइल्स' का विरोध किया था। मैं उनका मकसद नहीं जानता। मैंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मुझे खुशी है कि लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं, जो वास्तविकता के करीब हैं। जिन लोगों को लगता है कि यह प्रोपेगैंडा है, वह उस विषय पर फिल्में बनाने के लिए स्वतंत्र हैं, जो उन्हें सही लगती है।"