
जन्मदिन विशेष: 500 से ज्यादा फिल्में कर चुके अनुपम खेर हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक
क्या है खबर?
अनुपम खेर बॉलीवुड के दिग्गज और बेहतरीन कलाकारों की सूची में शुमार हैं। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।
उन्होंने अपने लंबे करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और मौजूद वक्त में वह 'द वैक्सीन वार' और 'इमरजेंसी' जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं।
7 मार्च को अनुपम अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में क्या जानते हैं कि अनुपम कितने करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं?
फीस
एक फिल्म के लिए इतने रुपये लेते हैं अनुपम
रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपम 400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी सालाना आय तकरीबन 30 करोड़ रुपये है।
अनुपम एक फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। फिल्मों के अलावा कई ब्रांड के विज्ञापन और निजी निवेश से भी कमाई करते हैं।
अनुपम फिल्मों में अभिनय करने के अलावा एक निर्माता और निर्देशक भी हैं।
घर
अनुपम खेर के पास हैं 2 बंगले
अनुपम के मुंबई में 2 बंगले हैं। उनका एक बंगला अंधेरी में स्थित है, वहीं दूसरा घर जुहू में है। इन दोनों बंगलों की कीमत 5-5 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
कारों की बात करें तो अनुपम के पास BMW सीरीज 5 और मर्सिडीज बेंज S350 जैसी कार हैं।
आने वाले दिनों में अनुपम एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे, जिसमें 'द वैक्सीन वार' और 'इमरजेंसी' के अलावा 'IB 71', 'द सिग्नेचर', 'नौटंकी' और 'कागज 2' शामिल हैं।