
अनुपम खेर की 'विजय 69' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक, पहला पोस्टर जारी
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कागज 2' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अब इस बीच अनुपम ने अपनी नई फिल्म 'विजय 69' का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म यशराज फिल्म्स बैनर के तले बनाई जाएगी।
'विजय 69' के निर्देशन की कमान अक्षय रॉय ने संभाली है, जबकि फिल्म का निर्माण मनीष शर्मा कर रहे हैं।
विजय 69
'विजय 69' का पहला पोस्टर जारी
'विजय 69' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
अनुपम ने लिखा, 'घोषणा: विजय बाधाओं को चुनौती देने और इस दौड़ को जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है। 'विजय 69' जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर। जय हो।'
फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की जिंदगी पर आधारित होगी, जो 69 साल की उम्र में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
ANNOUNCEMENT:
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 29, 2024
Vijay is tri-ing his best to defy the odds and conquer this race 🏃! Vijay 69 is coming soon, only on Netflix! Jai Ho! 🔥🏊🚴🏃#Vijay69 @NetflixIndia #AkshayRoy #ManeeshSharma @MogreYogendra #YRFEntertainment @yrf #Vijay69OnNetflix #NextOnNetflixIndia pic.twitter.com/EjBLohsgpJ