Page Loader
अनुपम खेर ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, निभाएंगे रवींद्रनाथ टैगोर का किरदार 
अनुपम खेर ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@anupampkher)

अनुपम खेर ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, निभाएंगे रवींद्रनाथ टैगोर का किरदार 

Jul 07, 2023
05:20 pm

क्या है खबर?

अनुपम खेर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं की सूची में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर खास मुकाम हासिल किया है। पिछली बार उन्हें 'IB71' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। अब इस बीच शुक्रवार को अनुपम ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। यह उनके करियर की 538वीं फिल्म होगी, जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं। इसमें अनुपम लेखक रवींद्रनाथ टैगोर का किरदार निभाते नजर आएंगे।

अनुपम 

अनुपम ने साझा किया पहला लुक 

अनुपम ने ट्विटर पर फिल्म से अपना पहला लुक साझा किया है, जिसमें वह रवींद्रनाथ की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अपने 538वें प्रोजेक्ट में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का किरदार निभाकर खुशी हुई। उचित समय पर विवरण प्रकट करूंगा। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जल्द ही इस फिल्म की अधिक जानकारी आपके साथ साझा करूंगा।' अनुपम जल्द 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट