Page Loader
अनुपम खेर ने किया अपनी 539वीं फिल्म का ऐलान, साझा किया पहला पोस्टर  
अनुपम खेर ने किया अपनी 539वीं फिल्म का ऐलान (तस्वीर: ट्विटर/@AnupamPKher)

अनुपम खेर ने किया अपनी 539वीं फिल्म का ऐलान, साझा किया पहला पोस्टर  

Jul 13, 2023
01:02 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कुछ दिनों पहले अपनी 538वीं फिल्म का ऐलान किया था। फिल्म के पोस्टर में वह रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका में नजर आए थे। गुरुवार को अनुपम ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जो उनके करियर की 539वीं फिल्म होगी। इसके साथ उन्होंने फिल्म से अपना पहला पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें वे बहुरंगी पोशाक पहने और सांप की मूर्तियों से बने भव्य सिंहासन पर बैठे नजर आ रहे हैं।

अनुपम 

24 अगस्त को सामने आएंगी अधिक जानकारी 

अनुपम ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'घोषणा: मेरी 539वीं फिल्म पौराणिक कथाओं या हमारे महान महाकाव्यों पर आधारित नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से भारत की सबसे बड़ी बहुभाषी फैंटेसी फिल्म है और आप इस विषय को अच्छी तरह से जानते हैं। निर्माता 24 अगस्त को विवरण की घोषणा करेंगे। इस बीच आप अपने अनुमान मेरे साथ साझा कर सकते हैं। जय हो।'