
अनुपम खेर की 'छोटा भीम' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
एनिमेटेड कार्टून 'छोटा भीम' छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब बड़े पर्दे पर अनोखे अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है।
फिल्म का नाम 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' है, जिसमें दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' का धांसू ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें देखा जा सकता है कि छोटा भीम कैसे ढोलकपुर को सुपरविलेन 'दमयान' से बचाता है।
ट्रेलर
31 मई को रिलीज होगी फिल्म
ट्रेलर में अनुपम काफी सशक्त किरदार में दिख रहे हैं। यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है। पहले यह 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
राजीव चिलका इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण राजीव ने मेघा चिलका के साथ मिलकर किया है।
फिल्म की कहानी नीरज विक्रम ने लिखी है। मकरंद देशपांडे और यज्ञ भसीन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
FARAH KHAN LAUNCHES ‘CHHOTA BHEEM’ TRAILER… 31 MAY RELEASE… #Bheem and his gang is back to save #Dholakpur from the curse of #Damyaan… Trailer of #ChhotaBheemAndTheCurseOfDamyaan.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 17, 2024
🔗: https://t.co/E2h3UV9agv
Stars #AnupamKher and #MakrandDeshapande along with #YagyaBhasin… pic.twitter.com/cFprYbY2mD