अनुभव सिन्हा की फिल्म 'तुम बिन' सिनेमाघरों में फिर हो रही रिलीज, जानिए कब
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'तुम बिन' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 13 जुलाई, 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म में प्रियांशु चटर्जी, संदली सिन्हा, हिमांशु मलिक, राकेश बापट और अमृता प्रकाश जैसे सितारे नजर आए थे। लगभग 23 साल बाद 'तुम बिन' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
एडवांस बुकिंग शुरू
'तुम बिन' 20 सितंबर, 2024 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अनुभव फिल्म के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'क्योंकि कुछ प्रेम कहानियां दोबारा अनुभव करने लायक होती हैं।' भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी उपलब्ध है।