आलिया भट्ट के नक्शेकदम पर चलीं अंकिता लोखंडे, बच्चों के लिए बनाना चाहती हैं खूब यादें
क्या है खबर?
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं।
3 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 2021 में एक-दूसरे से शादी रचाई थी। इन बीते 3 सालों में अंकिता ने कई बार मां बनने की इच्छा जाहिर की है।
'बिग बॉस 17' में अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि उन्होंने पहले से ही बच्चों के कई नाम भी सोच लिए हैं।
बच्चे के मामले में अंकिता अभिनेत्री आलिया भट्ट के नक्शेकदम पर चलेंगी।
बयान
बच्चे हमारे रिश्ते का भविष्य हैं- अंकिता
अंकिता भी आलिया की तरह बच्चों के लिए ढ़ेर सारी यादें बनाना चाहती हैं।
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में अंकिता ने कहा, "हम हमेशा ही बच्चों के बारे में बात करते हैं। बच्चे हमारे रिश्ते का भविष्य हैं। मुझसे जब भी बच्चे पैदा करने की इच्छा के बारे में पूछा जाता है, तो मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं होता। बच्चे तो होंगे ही कभी ना कभी। हम नहीं जानते कि हमारे बच्चे कब होंगे।"
अंकिता
राहा के लिए हर दिन मेल लिखती हैं आलिया
अंकिता ने आगे कहा, "मैं अपने बच्चों के लिए बहुत सारी यादें बनाना चाहती हूं। मैं विक्की से हमेशा कहती हूं कि जब हम बूढ़े हो जाएंगे, तो हमारे बच्चे हमारे वीडियो और तस्वीरें देखकर कहेंगे कि अच्छा मम्मा और पापा ऐसे हैं। यह बहुत दिलचस्प होने वाला है।"
रणबीर कपूर ने कुछ वक्त पहले बताया था कि आलिया अपनी बेटी राहा के लिए हर दिन मेल लिखती हैं।
अंकिता भी आलिया जैसा ही कुछ करना चाहती हैं।