
क्या फिल्मों में सिर्फ ऐतिहासिक किरदार निभाएंगी अंकिता लोखंडे? अभिनेत्री ने दिया जवाब
क्या है खबर?
टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में अपने संस्कारी अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली अंकिता लोखंडे का नाम किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है।
अभिनेत्री की लोकप्रियता 'बिग बॉस 17' में भाग लेने के बाद कई गुना बढ़ गई है। रियलिटी शो से बाहर आते ही अंकिता को कई प्रोजेक्ट मिले हैं, जिसमें से एक 'वीर सावरकर' भी है।
अंकिता ने हाल ही में फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में खुलकर बात की है।
उत्साह
बड़े पर्दे पर लौटने को लेकर उत्साहित अंकिता
इंडिया टुडे से बात करते हुए अंकिता ने 'वीर सावरकर' के साथ बड़े पर्दे पर लौटने और रणदीप हुड्डा के साथ काम करने को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया।
अभिनेत्री ने कहा, "मैं खुद को रणदीप के साथ देखने के लिए सच में बहुत उत्साहित हूं।"
अभिनेत्री के अनुसार फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया किरदार बहुत खूबसूरत है और उन्हें यकीन है कि प्रशंसकों को फिल्म देखने में मजा आएगा।
किरदार
ऐतिहासिक किरदार निभाकर खुश हैं अंकिता
अंकिता, कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' में काम कर चुकी हैं। इसे ध्यान में रखते हुए उनसे पूछा गया कि क्या वह फिल्मों में ऐतिहासिक किरदार निभाने का निर्णय चेतना के साथ ले रही हैं?
अंकिता ने कहा, "मुझे पता है कि ऐसा हुआ है और मैं खुश हूं। ये काफी मजबूत भूमिकाएं हैं और मुझे अभिनेता के रूप में अपना कौशल दिखाने का मौका मिला।"
अभिनेत्री इस बात से काफी खुश दिखीं कि निर्माता उन पर भरोसा करते हैं।
ड्रामा
डांस और ड्रामा करने को बेकरार अंकिता
अंकिता ने यह खुलासा भी कर दिया कि वह जल्द ही अपने आपको कुछ कमर्शियल करते देखना चाहती हैं।
वह बोलीं, "मैं पर्दे पर डांस और ड्रामा भी करना चाहती हूं। मेरी इस समय कई अलग-अलग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा चल रही है। समय के साथ, आप सभी मुझे कई किरदारों में देखेंगे।"
अभिनेत्री ने मां बनने के बारे में बात करते हुए कहा, "एक दिन ऐसा आएगा जब मैं मां बनूंगी। मेरे बच्चे होंगे, लेकिन तब तक इंतजार करें।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अंकिता ने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म झांसी की महारानी की कहानी पर आधारित थी। फिल्म में अंकिता ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह 'बाघी 3' में नजर आईं।