रणदीप हुड्डा की 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को मिली रिलीज तारीख, इन भाषाओं में देगी दस्तक
क्या है खबर?
अभिनेता रणदीप हुड्डा महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी को पर्दे पर उतारने के लिए तैयार हैं।
फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में रणदीप न सिर्फ सावरकर की भूमिका में नजर आएंगे, बल्कि इस फिल्म से वह बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत कर रहे हैं।
अब 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को अपनी रिलीज तारीख मिल गई है। यह फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
फिल्म को हिंदी के साथ मराठी भाषा में रिलीज किया जाएगा।
स्वतंत्र वीर सावरकर
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
रणदीप ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का मोशन पोस्टर साझा किया है।
उन्होंने लिखा, 'भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो नायक; एक के लिए जश्न मनाया गया और एक को इतिहास से हटा दिया गया। शहीद दिवस पर इतिहास फिर से लिखा जाएगा।'
'स्वतंत्र वीर सावरकर' में अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
पहले महेश मांजरेकर फिल्म का निर्देशन करने वाले थे, लेकिन फिर उन्होंने इससे किनारा कर लिया।