अंकिता लोखंडे: फिल्म 'मणिकर्णिका' के बाद पड़े काम के लाले, बोलीं- कोई गॉडफादर नहीं है ना
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे काफी समय बाद चर्चा में आई हैं और वो इसलिए कि शादी के बाद उनके किसी नए प्रोजेक्ट का भी ऐलान नहीं हुआ। कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' से अंकिता ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। लगा था कि इसके बाद उनके लिए बॉलीवुड में दरवाजे खुल जाएंगे, लेकिन इसके उलट उनके पास काम की मारा मारी हो गई। हाल ही में अंकिता ने खुद यह खुलासा किया। उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
नहीं मिला किसी फिल्म का प्रस्ताव
अंकिता ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मणिकर्णिका से मैंने बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन इसके बाद मुझे किसी फिल्म का प्रस्ताव नहीं मिला। मैं जानती हूं कि मेरा कोई गॉडफादर भी नहीं है, जो मुझे फिल्म दिला सके।" उन्होंने कहा, "बस इसी वजह से मेरे करियर की गाड़ी एक ही जगह पर अटकी हुई है। मैं जानती हूं कि मैं प्रतिभाशाली थी, लेकिन मना करने के लिए आपके पास कुछ चीजें आनी भी तो चाहिए।"
किसी से काम नहीं मांग सकतीं अंकिता
अंकिता ने आगे कहा, "जैसा कि लोग कहते हैं कि उन्हें अच्छे प्रस्ताव नहीं मिल रहे हैं, लेकिन अपने मामले में तो मैं ऐसा भी नहीं कह सकती, क्योंकि मेरे पास कभी उतने प्रस्ताव आए ही नहीं। ठुकराना तो दूर की बात है।" उन्होंने कहा, "दूसरी बात मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो काम के लिए किसी की चापलूसी करूं या किसी के सामने गिड़गिड़ाऊं। मैं किसी के पास जाकर काम नहीं मांग सकती।"
फिल्मों के पीछे नहीं भाग रहीं अभिनेत्री
अंकिता ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था, "फिल्म नहीं मिल रही है, तो कोई बात नहीं। मेरे पास जब बहुत पैसे होंगे, तब खुद अपने लिए फिल्म बना लूंगी। मैं खुद अपने लिए कर सकती हूं।" उन्होंने कहा, "अगर मैं हुनरमंद हूं, तब चाहे टीवी हो, फिल्म में हो या कोई भी माध्यम हो, वो हुनर निखरकर आता ही आता है। आखिर में दर्शकों का प्यार ही चाहिए ना। वो तो किसी भी तरीके से मिल सकता है।"
स्वतंत्रवीर सावरकर की बायोपिक में नजर आएंगी अंकिता
वीर सावरकर की बायोपिक 'स्वतंत्रवीर सावरकर' में अंकिता अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। रणदीप हुड्डा इसमें सावरकर के किरदार में हैं और वो ही इस फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं। अंकिता ने इस पर अपनी उत्सुकता जाहिर कर कहा, "मुझे चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना अच्छा लगता है। ऐसे किरदार, जो न सिर्फ कहानी को आगे बढ़ाएं, बल्कि दर्शकों पर अपनी छाप भी छोड़ सकें। 'स्वतंत्रवीर सावरकर' ऐसी ही एक प्रेरक कहानी है, जिसे बताना जरूरी है।"
2021 में रचाई थी शादी
अंकिता धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' से घर-घर में मशहूर हुई थीं। 2019 में उन्हें फिल्म 'मणिकर्णिका' में झलकारी बाई की भूमिका में देखा गया था, लेकिन उनके इस किरदार ने इतना ध्यान नहीं खींचा। 2021 में अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी रचाई थी।