
अंकिता लोखंडे के इस बैग की कीमत 2.23 लाख रुपये, वीडियो में देखिए झलक
क्या है खबर?
अंकिता लोखंडे ने मातृ दिवस के खास मौके पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में अंकिता को अपनी मां के साथ खूब मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।
इस दौरान अंकिता के काले रंग के स्टाइलिश बैग ने ध्यान खींच लिया, जिसपर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता के बैग की कीमत 2.23 लाख रुपये है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Ankita x Aparna ❤@anky1912 #AnkitaLokhande #Aparnadixit pic.twitter.com/iY0BsFHons
— Ankita lokhande fanpage ❤ (@Ankyxfanpage) May 12, 2024
अंकिता
वेब सीरीज 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में नजर आ सकती हैं अंकिता
अंकिता को आखिरी बार रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्सक नसीब नहीं हुए।
20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 23.99 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब अफवाहों का बाजार गर्म है कि अंकिता को करण जौहर की वेब सीरीज 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की तीसरी किस्त की पेशकश की गई है।