
अंकिता लोखंडे ने की सगाई, बैकग्राउंड में बजा सुशांत की फिल्म का गाना
क्या है खबर?
अंकिता लोखंडे पिछले काफी समय से बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।
एक तरफ जहां उन्हें दुल्हन के लिबास में देखने के लिए फैंस बेताब हैं, वहीं इस बीच उनके सगाई का एक वीडियो भी सामने आ गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अंकिता की मेहंदी सेरेमनी की कुछ खूबसूरत झलकियां भी सामने आई हैं।
आइए देखते हैं अपनी सगाई और मेहंदी में कैसी लग रही हैं अंकिता।
इजहार-ए-इश्क
अंकिता और विक्की ने सरेआम किया अपने प्यार का इजहार
अंकिता की सगाई का वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है। उन्होंने स्टेज पर विक्की को जब अंगूठी पहनाई तो बैकग्राउंड में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'राब्ता' का टाइटल सॉन्ग बजा।
अंगूठी पहनाने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। अंकिता का हाथ थामे विक्की ने कहा, "मैं सबके सामने यह कहता हूं कि मैंने अंकिता को हमेशा के लिए अपना बना लिया है।"
जवाब में अंकिता ने कहा, "मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मेरी जिंदगी में विक्की हैं।"
प्रतिक्रिया
सजावट देख खुली रह गईं यूजर्स की आंखें
अंकिता की सगाई का वेन्यू शानदार तरीके से सजाया गया। वेन्यू बहुत ही भव्य है, जहां कुछ विदेशी लड़कियां मेहमानों के स्वागत में खड़ी नजर आ रही हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मैडम आपने तो विक्की-कैटरीना की शादी को भी फेल कर दिया।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सारा पैसा इसी में उड़ा दिया क्या?'
एक और यूजर लिखते हैं, 'ये इंगेजमेंट पार्टी है या थाईलैंड की गलियां।'
डांस
मेहंदी सेरेमनी में अंकिता ने की जमकर मस्ती
इससे पहले अंकिता की मेहंदी सेरेमनी के वीडियो सामने आए, जिसमें वह विक्की संग खूब डांस करती दिखीं। अंकिता ने जबरदस्त धमाल मचाया और ढोल-नगाड़ों के बीच जमकर डांस किया। वह सेरेमनी में आए मेहमानों के साथ भी जमकर नाचीं।
कुछ दिन पहले अंकिता के पैर में मोंच आ गई थी और उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई थी। वह अपना पैर हिला भी नहीं पा रही थीं, लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हो गई हैं।
शादी
14 दिसंबर को शादी करने वाली हैं अंकिता
अंकिता कल यानी 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अंकिता और विक्की जैन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
अंकिता के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। अंकिता ने खुद अपनी शादी से पहले की झलकियां फैंस के साथ शेयर की हैं।
प्री-वेडिंग फोटो-वीडियो के बाद अब फैंस अंकिता-विक्की को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एक समय अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत के प्यार के किस्से गॉसिप गलियारों में मशहूर थे। छह साल साथ रहने के बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं। उनकी शादी की खबरें भी आने लगी थीं, लेकिन उनके ब्रेकअप की खबरों ने सबको चौंका दिया।