LOADING...
अभिनेत्री अंजलि आनंद की टीवी जगत में वापसी, 'खतरों के खिलाड़ी 13' में आएंगी नजर 
अभिनेत्री अंजलि आनंद की टीवी जगत में वापसी (तस्वीर: इंस्टा/@anjalidineshanand)

अभिनेत्री अंजलि आनंद की टीवी जगत में वापसी, 'खतरों के खिलाड़ी 13' में आएंगी नजर 

Apr 24, 2023
04:27 pm

क्या है खबर?

स्‍टंट बेस्‍ड रियलिटी शो 'खतरों के ख‍िलाड़ी 13' (KKK13) की चर्चा इन दिनों जोर-शोर से हो रही है। 'बिग बॉस 16' के फर्स्‍ट रनर-अप श‍िव ठाकरे से लेकर 'कुंडली भाग्‍य' फेम रूही चतुर्वेदी और 'बिग बॉस की 'स‍िलबट्टा क्‍वीन' अर्चना गौतम का नाम सूची में शामिल है। अब खबर है कि 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' अभिनेत्री अंजलि आनंद भी 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आएंगी। इस शो के जरिए पर टीवी जगत में वापसी कर रही हैं।

शो

जल्द कलर्स TV पर प्रसारित होगा 'खतरों के ख‍िलाड़ी 13'  

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अंजलि ने कहा, "मेरे मन में सभी प्रतियोगियों के लिए बहुत सम्मान है। मैं अपने डर से लड़ने के लिए भी तैयार हूं। मैं यह जानने के लिए उत्साहित हूं कि इस KKK13 में मेरे लिए क्या खतरे हैं।" बता दें, अंजलि 'ढाई किलो प्रेम' और 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' जैसे धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं। 'खतरों के ख‍िलाड़ी 13' जुलाई में कलर्स TV और वूट पर प्रसारित होगा।