Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'एनिमल' के आगे 'सैम बहादुर' ने टेके घुटने, जानिए पहले दिन की कमाई
'एनिमल' ने पहले दिन किया बॉक्स ऑफिस पर धमाका

बॉक्स ऑफिस: 'एनिमल' के आगे 'सैम बहादुर' ने टेके घुटने, जानिए पहले दिन की कमाई

Dec 02, 2023
11:07 am

क्या है खबर?

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' ने बीते दिन यानी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित थे। 'एनिमल' के हीराे जहां रणबीर कपूर हैं, वहीं 'सैम बहादुर' में विक्की ने मुख्य भूमिका निभाई है। हालांकि, पहले दिन रणबीर ने विक्की को मात दे दी है। दोनों की कमाई में जमीन-आसमान का अंतर है। आइए जानते हैं पहले दिन किस फिल्म ने कितने कमाए।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'एनिमल' ने पहले दिन की छप्परफाड़ कमाई

'एनिमल' ने एडवांस बुकिंग से ही 33 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए थे और जब यह रिलीज हुई तो इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सैकनिल्क के मुताबिक, 'एनिमल' ने पहले दिन 60 करोड़ रुपये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कूटे हैं। हिंदी में जहां फिल्म ने 50 करोड़ रुपये कमाए, वहीं तेलुगु में इसने 10 करोड़ रुपये बटोरे हैं। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं।

बकेब

'सैम बहादुर' ने कमाए इतने रुपये

बात करें 'सैम बहादुर' की तो इसे दर्शकों का कुछ खास प्यार नहीं मिला है। फिल्म ने पहले दिन भारत में महज 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म से अब भी निर्माताओं को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भले ही ज्यादा अच्छा ना हुआ हो, लेकिन विक्की के अभिनय की चारों ओर जमकर तारीफ हो रही है।

कहानी

क्या है 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' की कहानी?

'एनिमल' की कहानी है रणबीर की, जो अपने पापा अनिल कपूर से बहुत प्यार करते हैं.,लेकिन पापा रणबीर से उतना प्यार नहीं करते। पापा पर हमला हो जाता है। फिर रणबीर की जिंदगी का मकसद हो जाता है उस कातिल को ढूंढना और इसी मकसद पर ये फिल्म चलती है। 'सैम बहादुर' में सेना के अफसर सैम मानेकशॉ की जिंदगी को दिखाया गया है। किस तरह सैम अपनी धुन के पक्के थे और अपनी हर बात पर कायम रहते थे।

कमाई

'टाइगर 3' का हाल भी जान लीजिए

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को रिलीज हुई थी, जिसने पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। हालांकि, अब इसकी राह में 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' रोड़ा बनती दिख रही हैं, क्योंकि 1 दिसंबर को दोनों ही फिल्मों ने रिलीज होने के बाद पहले दिन बढ़िया कमाई की है। 'टाइगर 3' ने 19वें दिन भारत में 1.85 करोड़ रुपये कमाए थे। दुनियाभर में इसका कलेक्शन 450 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

पोल

आपको इनमें से कौन-सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?