बॉक्स ऑफिस: 'एनिमल' ने 9वें दिन लगाई लंबी छलांग, 'सैम बहादुर' की कमाई में भी बढ़ोतरी
क्या है खबर?
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' पहले ही दिन से टिकट खिड़की पर खूब नोट छाप रही है और दूसरे हफ्ते भी इस फिल्म का जलवा बरकरार है।
उधर विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' भी 'एनिमल' के तूफान के आगे सिनेमाघरों में टिकी हुई है। वो बात अलग है कि लोग इस फिल्म से कहीं ज्यादा इसमें विक्की के अभिनय को पसंद कर रहे हैं।
आइए इन दोनों फिल्मों की अब तक की कमाई जानें।
कमक
'एनिमल' ने 9वें दिन कमाए 37 करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'एनिमल' ने अपनी रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को 37 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई दर्ज की।
8वें दिन फिल्म ने लगभग 23 करोड़ रुपये कमाए थे। भारत में इसकी कुल कमाई की बात करें तो यह 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के बेहद करीब है।
उधर दुनियाभर में फिल्म ने 600 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है। 'एनिमल' ने 66 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था।
कहानी
पिता-पुत्र का रिश्ता और खौफनाक बदले की कहानी है 'एनिमल'
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' की कहानी एक ऐसे बेटे रणविजय (रणबीर कपूर) की है, जो अपने पिता बलवीर (अनिल कपूर) के लिए पागल है।
पिता के साथ अनबन होने के बावजूद वह उन्हें बचाने के लिए दुश्मनों से लड़ जाता है। फिल्म में कई हिंसक और अश्लील दृश्य भी हैं, जिसकी वजह से कई लोग इसकी आलोचना भी खूब कर रहे हैं। बावजूद इसके यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
कलेक्शन
9वें दिन दोगुनी हुई 'सैम बहादुर' की कमाई
उधर 'सैम बहादुर' को दर्शकों और समीक्षकों से खूब प्यार मिला, लेकिन इसकी कमाई 'एनिमल' को टक्कर नहीं दे पाई।
इसने पहले दिन 6.25 करोड़ रुपये कमाए थे। पिछले कुछ दिनों से यह सिर्फ 3 करोड़ कमा पा रही थी, लेकिन 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई डबल रही।
सैकनिल्क के मुताबिक, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'सैम बहादुर' ने 9वें दिन 6.75 करोड़ का कारोबार किया है और यह अब तक 50 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
फिल्म
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है 'सैम बहादुर'
'सैम बहादुर' फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है। फिल्म में दिखाया गया है कि सैम ने कैसे 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध में भूमिका निभाई थी।
फिल्म में सैम का किरदार विक्की ने निभाया है। इसमें सान्या मल्होत्रा उनकी पत्नी बनी हुई हैं, जबकि फातिमा सना शेख ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।
फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है, जो विक्की के साथ इससे पहले फिल्म 'राजी' में काम कर चुकी हैंं।
पोल