Page Loader
'एनिमल' की आलोचनाओं के बीच सामने आया रणबीर कपूर का पुराना वीडियो, लोग पूछ रहे सवाल
'एनिमल' के लिए हो रही रणबीर कपूर की आलोचना

'एनिमल' की आलोचनाओं के बीच सामने आया रणबीर कपूर का पुराना वीडियो, लोग पूछ रहे सवाल

Dec 06, 2023
02:48 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर आजकल अपनी फिल्म 'एनिमल' के लिए छाए हुए हैं। हर तरफ फिल्म में उनके दमदार प्रदर्शन की तारीफ हो रही है।निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी छाई हुई है। हालांकि, फिल्म की उसके महिला विरोधी कंटेंट की वजह से खूब आलोचना भी हो रही है। इन आलोचनाओं के बीच रणबीर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है, जिसमें वह 'मूल्यों वाली फिल्में' करने की बात कर रहे हैं।

पुराना बयान

रणबीर ने किरदारों को लेकर सावधान रहने की कही थी बात

'एनिमल' की आलोचनाओं के बीच रणबीर का एक पुराना इंटरव्यू साझा किया जा रहा है। इस इंटरव्यू में रणबीर लव रंजन की फिल्म का हिस्सा होने के बारे में कहते हैं कि यह फिल्म महिला विरोधी नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं अपने किरदारों को लेकर सावधान रहता हूं। यह ऐसा किरदार नहीं है, जो किसी को नीचा दिखाए। मैं जिस जगह पर हूं, मुझे अपने किरदारों को लेकर सावधान रहना है, मैं फिल्मों में मूल्यों का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं।"

ट्रोलिंग

सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग

इस वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर रणबीर की खूब आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि वह अपने किरदारों को लेकर सावधान रहने की बात कर रहे हैं फिर उन्होंने 'एनिमल' क्यों चुना? एक अन्य यूजर ने उनकी खिंचाई करते हुए लिखा, 'इसमें रणबीर की गलती नहीं है, उन्हें महिला विरोधी का मतलब नहीं पता।' कुछ लोग लव रंजन और संदीप रेड्डी वांगा की भी तुलना कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

रणबीर का पुराना वीडियो यहां देखें

आपत्तिजनक

इन दृश्यों के लिए हो रही फिल्म की आलोचना 

'एनिमल' में रणबीर का किरदार काफी गुस्सैल और हिंसक है। एक दृश्य में वह अपनी पत्नी गीतांजली (रश्मिका मंदाना) का गला दबाता है। एक अन्य दृश्य में पैड बदलने पर टिप्पणी की गई है। दूसरे दृश्य में रणबीर का किरदार तृप्ति डिमरी के किरदार से उसके जूते चाटने के लिए कहता है। बॉबी देओल का किरदार भी अपनी शादी के दिन मेहमानों के सामने ही अपनी दुल्हन का यौन शोषण करता है।

फिल्म 

बॉक्स ऑफिस पर छाई 'एनिमल'

'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 283.74 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। दुनियाभर में फिल्म 425 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। फिल्म में रणबीर के साथ अनिल कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। बड़े पर्दे पर बॉबी की दमदार वापसी की भी खूब चर्चा हो रही है। दर्शक फिल्म के सीक्वल 'एनिमल पार्क' के लिए भी उत्साहित हैं, जिसमें रणबीर दोहरी भूमिका में नजर आएंगे।

जानकारी

सीक्वल पर शुरू हो गया काम

'एनिमल' के सीक्वल 'एनिमल पार्क' की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है। 'एनिमल' के लिए रणबीर ने 70 करोड़ रुपये लिए हैं और ऐसी चर्चा है कि फिल्म के सीक्वल के लिए वह 100 करोड़ रुपये ले सकते हैं।