अनिल कपूर के नाम, आवाज और तस्वीर के इस्तेमाल पर कोर्ट ने लगाई रोक, जानिए मामला
अनिल कपूर यूं तो अमूमन अपनी फिल्मों और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन अब वह एक नई वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हैं। दरअसल, अभिनेता ने अपने व्यक्तिव के अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके नाम से इस्तेमाल हो रहीं चीजों पर अनिल ने नाराजगी जताई थी और अब इस मामले में उन्हें कोर्ट से राहत मिली है। आइए विस्तार से जानें।
कोर्ट में लगाई थी ये गुहार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका में अभिनेता ने उनकी अनुमति के बिना अलग-अलग संस्थाओं द्वारा उनके नाम, आवाज, तस्वीरें और उपनामों आदि का गलत उपयोग करने पर नाराजगी जताई थी। याचिका में कहा गया कि अनिल के नाम, आवाज और तस्वीरों के साथ उनकी व्यक्तिगत चीजों का गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे उनकी छवि खराब हो रही है। इस पर रोक लगाने के लिए अनिल ने कोर्ट का रुख किया था।
कोर्ट ने अभिनेता के पक्ष में सुनाया फैसला
अनिल की मांग थी कि इसे रोकने के लिए कानूनी उपाय किए जाएं और आदेश जारी कर कोर्ट एक उदाहरण पेश करे। अब कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया कि अनिल कपूर की आवाज, नाम और तस्वीर का उनकी इजाजत के बिना व्यावसायिक मकसद से इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। अब अगर किसी ने अभिनेता की इजाजत के बगैर उनकी तस्वीरें आवाज या वीडियो का गलत इस्तेमाल किया तो उसे कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
अमिताभ भी दायर कर चुके हैं याचिका
हालांकि, अनिल ऐसे पहले अभिनेता नहीं है, जिन्होंने कोर्ट में ऐसी याचिका दायर की हो। उनसे पहले अमिताभ बच्चन भी कोर्ट में अपने नाम से ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर कोर्ट से राहत पा चुके हैं। अमिताभ ने पिछले साल याचिका दायर कर 'KBC' और लॉटरी का झांसा देकर कई लोगों पर उनकी तस्वीर और आवाज का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इस पर कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था।
फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' को लेकर सुर्खियों में हैं अनिल
अनिल जल्द ही फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' में नजर आएंगे। उनके लिए यह फिल्म बेहद खास है। इसे उनकी बेटी रिया कपूर बना रही हैं और इसके जरिए उनके दामाद यानी रिया के पति करण बूलानी निर्देशन जगत में कदम रख रहे हैं। फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबांगी बेदी भी दिखेंगी। हाल ही में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को दिखाया गया था। यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी।