अनिल कपूर ने पैपराजी के साथ मनाया अपना जन्मदिन, केक काटते समय हुए भावुक
दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर आज यानी 24 दिसंबर को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें अपने प्रशंसकों की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। इस बीच मुंबई में पैपराजी अनिल के घर के बाहर एकत्र हुए और अभिनेता से केक काटने का आग्रह किया। इस दौरान अनिल पैपराजी के हाव-भाव से काफी अभिभूत और भावुक नजर आए। उन्होंने खुशी-खुशी केक काटा और प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
वीडियो हो रहा वायरल
अनिल का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पैपराजी द्वारा लाया हुआ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी का आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान अनिल ने सफेद रंग की शर्ट और काले रंग का हॉफ स्लीव्स पुलओवर पहना हुआ था। काम के मोर्चे पर बात करें तो अनिल जल्द ही फिल्म 'सूबेदार' में नजर आएंगे। उनकी पहली झलक सामने आ चुकी है।