LOADING...
श्रिया सरन का फर्जीवाड़े पर फूटा गुस्सा, बोलीं- जो भी ये कर रहा, तुरंत बंद करो
श्रिया सरन के नाम पर किया जा रहा था फर्जीवाड़ा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shriya_saran1109)

श्रिया सरन का फर्जीवाड़े पर फूटा गुस्सा, बोलीं- जो भी ये कर रहा, तुरंत बंद करो

Nov 19, 2025
11:09 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री श्रिया सरन ने हाल ही में खुलासा कि उनके नाम से फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। एक फर्जी नंबर से लोगों को किए जा रहे मैसेज से वो नाराज हो गईं। किसी शख्स ने उनका नाम और फोटो का इस्तेमाल कर दूसरों से संपर्क करना शुरू किया और खुद को श्रिया बताकर ठगी को अंजाम दिया। इसके बाद श्रेया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सच्चाई सबके सामने रखी और अपने प्रशंसकों को सावधान रहने की सलाह दी।

आगाह

श्रिया ने सोशल मीडिया पर दिखाया फर्जी शख्स का नंबर

श्रिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उस फर्जी शख्स का नंबर दिखाया, जो उनके नाम पर लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने सोशल मीडिया पर उस फर्जी शख्स को चेताया कि वो तुरंत ये सब बंद करे। श्रिया ने लिखा, 'जो भी ये बेवकूफ है, लोगों को मैसेज करना और उनका समय बर्बाद करना बंद करो! ये सब बहुत अजीब है। मुझे बुरा लग रहा है कि लोगों का समय खराब हो रहा है।'

चेतावनी

फर्जीवाड़े पर श्रिया का गुस्सा, कहा- अपनी जिंदगी जियो

श्रिया ने अपने प्रशंसकों को बताया कि ये वो नहीं हैं और ना ही ये उनका नंबर हैं। जो व्यक्ति उनके नाम पर लोगों को मैसेज कर रहा है, वो उन्हीं लोगों से बात करने की कोशिश कर रहा है, जिनकी वो खुद बहुत इज्जत करती हैं और जिनके साथ काम करना चाहती हैं। वो कहती हैं कि ये बहुत अजीब और बेवकूफी भरा काम है। श्रिया ने धोखाधड़ी करने वाले शख्स को अपनी जिंदगी जीने की नसीहत दी।

Advertisement

भुगतभोगी

अदिति राव हैदरी भी हुई थीं फर्जीवाड़े का शिकार

श्रिया ने ये भी बताया कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल करके कोई लोगों से संपर्क कर रहा है। एक दोस्त ने उन्हें कॉल करके इस बारे में जानकारी दी। श्रिया ने लिखा कि इस फर्जी नंबर से दूर रहें और किसी भी तरह का पैसे का लेन-देन न करें। श्रिया से पहले अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अपने प्रशंसकों को आगाह किया था कि उनके नाम पर कोई व्यक्ति फर्जीवाड़ा कर रहा है।

Advertisement

पिछली फिल्म

पिछली बार इस फिल्म में नजर आई थीं श्रिया

श्रिया पिछली बार तेजा सज्जा की बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी फिल्म 'मिराई में दिखी थीं। वो बॉलीवुड में भी लोकप्रिय हैं। श्रिया ने बॉलीवुड में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से शुरुआत की थी। फिल्म में श्रिया ने सहायक भूमिका निभाई, वहीं रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिकाओं में थे। वो अजय देवगन के साथ 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं, वहीं श्रिया निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR', का हिस्सा रही हैं।

Advertisement