LOADING...
बाप-बेटी का अटूट रिश्ता बयां करतीं ये फिल्में देखीं? एक ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड
बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्में

बाप-बेटी का अटूट रिश्ता बयां करतीं ये फिल्में देखीं? एक ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

Mar 03, 2025
08:25 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर चर्चा में हैं और अब उनकी यह फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें अभिषेक एक ऐसे पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी के सपनों के लिए हर कुर्बानी दे देगा। इसकी रिलीज से पहले आइए उन फिल्मों के बारे में जानें, जिनमें बाप-बेटी का खूबसूरत रिश्ता देखने को मिला है।

#1

'अंग्रेजी मीडियम'

होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में बाप-बेटी के बीच की एक भावुक कहानी देखने को मिली थी। अभिनेत्री राधिका मदान ने इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान खान की बेटी की भूमिका निभाई थी, जो पढ़ाई के लिए लंदन जाना चाहती है। पिता बेटी के इस सपने को पूरा करने के लिए किस तरह संघर्ष करता है, यही फिल्म में कॉमिक अंदाज में दिखाया गया था। जियो हॉटस्टार पर यह फिल्म देखी जा सकती है।

#2

'मैं ऐसा ही हूं'

साल 2005 में आई अजय देवगन और सुष्मिता सेन की फिल्म 'मैं ऐसा ही हूं' में अजय ने एक मानसिक रोगी पिता का किरदार निभाया था, जो अपनी बेटी को अपनी कस्टडी में लेने के लिए जान लगा कर लड़ता है और कोर्ट में साबित कर देता है कि वह अपनी बेटी की जिम्मेदारी उठाने वाला एक बेहतर पिता बन सकता है। फिल्म का गाना 'पापा मेरे पापा' काफी लोकप्रिय हुआ था। यह फिल्म यूट्यूब पर है।

#3

'पीकू'

शुजीत सरकार ने बाप-बेटी के रिश्ते को लेकर साल 2015 में 'पीकू' नाम की अनोखी फिल्म बनाई थी, जिसमें दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। पीकू (दीपिका) और उसके पिता भास्कर बैनर्जी (अमिताभ) बहस करते रहते हैं। एक-दूसरे की जरा नहीं सुनते, लेकिन इस बहस से भी उनका प्यार टपकता है। पिता की जिम्मेदारी को घर बसाने से ज्यादा तवज्जो देकर एक आदर्श बेटी की कहानी को दर्शाने वाली यह फिल्म सोनी लिव पर है।

#4

'दंगल'

आमिर खान की 'दंगल' ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। 70 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में 2,200 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में दिखाया गया कि आमिर के किरदार का कोई बेटा नहीं होता, वह अपनी बेटियों को ही पहलवान बनाने का फैसला करता है। इसमें जिस तरह से पिता बने आमिर अपनी बेटियों के गुरु की भूमिका निभाते हैं, वो दिल छू जाता है। 'दंगल' एप्पल टीवी पर देखी जा सकती है।

जानकारी

थप्पड़'

तापसी पन्नू की 'थप्पड़' में दिखाया गया कि जब बेटी के ऊपर उसका पति घरेलू हिंसा करता है, तब उसका पिता ही उसके साथ खड़ा होता है। बाप-बेटी के रिश्ते का एक खास पक्ष दिखाती यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर है।