अभिषेक बच्चन की 'बी हैप्पी' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे यह फिल्म
क्या है खबर?
अभिषेक बच्चन इन दिनों फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान रेमो डिसूजा ने संभाली है।
इस फिल्म में अभिषेक एक बेटी के पिता का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म में अभिषेक के साथ बाल कलाकार इनायत वर्मा नजर आएंगी।
अब निर्माताओं ने 'बी हैप्पी' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें अभिषेक की उम्दा अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
आइए बताते हैं आप यह फिल्म कब और कहां देख सकेंगे।
ट्रेलर
दर्शकों को भावुक कर देगी फिल्म
यह एक डांस ड्रामा फिल्म है, जिसमें अभिषेक के किरदार का नाम शिव रस्तोगी होगा। वह इसमें एक ऐसे पिता बने हैं, जो अपनी बेटी की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है।
फिल्म की कहानी दर्शकों को खुश करने के साथ-साथ उन्हें भावुक कर देगी। एक अकेला पिता अपनी बेटी के सपने पूरे करने के लिए क्या कुछ करता है, फिल्म में उनकी इसी यात्रा को दिखाया जाएगा।
बी हैप्पी
कब और कहां देखें फिल्म?
'बी हैप्पी' का ट्रेलर दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। बाल कलाकार इनायत के काम की भी लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
फिल्म में अभिषेक अकेले अपने बेटी की परवरिश करते दिखेंगे, क्योंकि वह इसमें अकेले पिता की भूमिका निभा रहे हैं।
यह एक अकेले पिता और उसकी समझदार बेटी की अनूठी और दिल को छू लेने वाली यात्रा पर आधारित है।
'बी हैप्पी' का प्रीमियर 14 मार्च, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
sometimes it takes two to achieve a dream 💃✨#BeHappyOnPrime, March 14@remodsouza @juniorbachchan @norafatehi #LizelleDsouza @tyagiprachi @Harsh8Upadhyay @rahulshettyRz @StanleyDC @TSeries #TSeries pic.twitter.com/ZEopnbn71S
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 3, 2025
कलाकार
इनायत और अभिषेक पहले भी साथ कर चुके काम
इस फिल्म में अभिषेक और इनायत के अलावा नोरा फतेही भी एक अहम भूमिका निभाने वाली हैं। जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी फिल्म का अहस हिस्सा हैं।
फिल्म के निर्देशन की कमान रेमो ने संभाली है और इसके प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है।
इनायत और अभिषेक दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों 2020 में आई फिल्म 'लूडो' में साथ दिखे थे। अब 4 साल बाद अभिषेक और इनायत फिर साथ आ रहे हैं।