अब 'जयेशभाई जोरदार' से नहीं भिड़ेगी आयुष्मान की फिल्म 'अनेक', नई रिलीज डेट जारी
क्या है खबर?
रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' एक ही दिन पर्दे पर आने वाली थीं, लेकिन अब 'जयेशभाई जोरदार' की भिड़ंत सिर्फ 'मिशन मजनू' से होगी।
दरअसल, 'जयेशभाई जोरदार' और 'अनेक' अब अलग-अलग तारीख पर दर्शकों के बीच आएंगी। 'अनेक' की नई रिलीज डेट सामने आई है और इसी के साथ 'जयेशभाई जोरदार' और 'मिशन मजनू' के साथ उनकी इस फिल्म का टकराव टल गया है।
आइए जानते हैं पर्दे पर अब कब आएगी 'अनेक'।
ऐलान
27 मई को हिन्दुस्तान जीतने निकलेंगे आयुष्मान
'अनेक' और 'जयेशभाई जोरदार' बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली थीं, लेकिन निर्माताओं ने बातचीत कर एक ऐसी रणनीति तैयार की, जिससे दोनों ही फिल्में अपना प्रभाव डालने में कामयाब होंगी। 'अनेक' अब अपनी तय डेट 13 मई के बजाय 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'पूरे देश को एक करने के मिशन पर निकल पड़े हैं। जीतेगा कौन? हिन्दुस्तान। 27 मई को सिनेमाघरों में आएगी अनेक।'
बयान
क्या बोले फिल्म के निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा?
'अनेक' के निर्देशक-निर्माता अनुभव सिन्हा ने कहा, "एक फिल्म बनाने के लिए बहुत मेहनत के साथ प्लानिंग लगती है। हम 'अनेक' की रिलीज को कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाकर खुश थे ताकि दर्शक अब दोनों फिल्मों का अलग-अलग तरह से लुत्फ उठा सकें।"
यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी ने कहा, "निर्माता भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा ने 'अनेक' की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का सही फैसला किया है। लिहाजा अब दर्शक दोनों ही फिल्में देख सकेंगे।"
खुशी
फिल्म से जुड़कर बहुत खुश हैं आयुष्मान
आयुष्मान अपनी इस फिल्म को लेकर कहते हैं, "कभी-कभार आपके पास ऐसी कहानी आती है, जिसके लिए आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आते हैं। यह एक ऐसी कहानी है, जिसके लिए अपना सब लगा देते हो। मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "निर्देशक अनुभव सिन्हा सर को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए चुना।"
इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में आयुष्मान जोशुआ का किरदार निभा रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
आयुष्मान पहले भी अनुभव सिन्हा के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने 2019 में फिल्म 'आर्टिकल 15' में साथ काम किया था। इस फिल्म को ना सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी बेहद सराहा था। अब 'अनेक' के लिए दोनों फिर साथ आ रहे हैं।
फिल्म
जानिए फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के बारे में
'जयेशभाई जोरदार' में रणवीर एक बेहद कमजोर गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे, जो रातों-रात सुपरहीरो की शक्तियां हासिल कर लेता है। इसमें सुपरहीरो के जो कारनामे दिखाए जाएंगे, वो भी मनोरंजक होंगे।
इसका कॉन्सेप्ट मलयालम ब्लॉकबस्टर 'मिन्नल मुरली' की तरह है। 'जयेशभाई जोरदार' के निर्माता भी भूषण कुमार हैं, जो 'अनेक' के प्रोडक्शन काम काम संभाल रहे हैं।
बात करें फिल्म 'मिशन मजनू' की तो यह भी 13 मई को रिलीज होने वाली है। फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं।