कार्तिक आर्यन ने बढ़ाई 3 गुना फीस? अनीस बाज्मी बोले- वो बिना वजह मांग नहीं करता
इन दिनों फिल्म 'भूल भुलैया 3' खूब चर्चा में है और इसका सुर्खियों में रहना भी वाजिब है, फिल्म का ट्रेलर जो रिलीज हो गया है। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में वापसी की है और इस बार माधुरी दीक्षित भी दर्शकों को डर का डोज देने वाली हैं। चर्चा थी कि फिल्म में 'रूह बाबा' बनने के लिए कार्तिक ने मोटी रकम ली है। अब फिल्म के निर्देशक अनीस बाज्मी ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है।
"कार्तिक मेहनती, समझदार और ईमानदार लड़का है"
टाइम्स नाउ से बातचीत में अनीस ने कहा, "वैसे तो मुझे इसका अंदाजा नहीं है। वो इस तरह का इंसान नहीं है, जो अचानक ऐसा कर देगा। वो समझदार है, अच्छे से काम करता है, वह एक अच्छा अभिनेता है। उसके जहन में एक ओहदा है कि मैंने इतनी मेहनत की है तो इतना मिलना चाहिए। मुझे लगता है वो मांगता है, लोग देते भी हैं उसे। वह बिना वजह मांग नहीं करेगा। कार्तिक एक समझदार और ईमानदार लड़का है।"
'भूल भुलैया 3' के लिए कार्तिक को मिल रहे 14 करोड़?
टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक ने फिल्म 'भूल भुलैया 3' के लिए अपनी फीस 3 गुना बढ़ा दी है। उन्हें इसके लिए उनकी मुंहमांगी रकम दी गई है। कार्तिक को फिल्म के लिए 14 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दिए गए हैं। वह इस फिल्म में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले कलाकार हैं। अनीस ने उनकी फीस को लेकर कुछ स्पष्ट तो नहीं किया, लेकिन बातों ही बातों में यह जरूर बता दिया कि कार्तिक इसके हकदार हैं।
फिल्म में रूह बाबा बने हैं कार्तिक
कार्तिक ने 'भूल भुलैया 2' में भी रूह बाबा का किरदार निभाया था, जो भूत-प्रेत पर विश्वास नहीं करता, लेकिन जब उसका सामना भूतों से होता है तो उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है और वह बुरी तरह घबरा जाता है। 'भूल भुलैया 3' में वह रूह बाबा बनकर लौट रहे हैं। फिल्म में इस बार कियारा आडवाणी की जगह तृप्ति डिमरी ने ली है, वहीं 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक और कियारा का रोमांस देखने को मिला था।
कब रिलीज हो रही फिल्म?
'भूल भुलैया 3' की अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से टक्कर होगी। दोनों ही फिल्में दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं। 'भूल भुलैया 3' 2007 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी कड़ी है। इसकी दूसरी किस्त 'भूल भुलैया 2' ने शानदार प्रदर्शन किया था। यह 2022 की इकलौती फिल्म थी, जो सुपरहिट हुई थी। 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 266 करोड़ रुपये बटोरे थे।