वरुण के साथ अनीस बाज्मी नहीं बना रहे '5 मिनट का सुपरहीरो', खबरों का किया खंडन
क्या है खबर?
मंगलवार को खबर आई थी कि फिल्ममेकर अनीस बाज्मी सुपरहीरो पर आधारित एक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम '5 मिनट का सुपरहीरो' होगा।
रिपोर्ट्स में बाज्मी की इस फिल्म में वरुण धवन के मुख्य भूमिका निभाने की बात सामने आई थी।
खबर थी कि बाज्मी ने फिल्म की कहानी वरुण को सुनाई है और दोनों में इसे लेकर बातचीत चल रही है।
अब फिल्ममेकर ने इन सभी रिपोर्ट्स का खंडन किया है।
खंडन
कोई 5, 10 या 15 मिनट का सुपरहीरो नहीं बन रही है- बाज्मी
ई-टाइम्स की खबर के अनुसार बाज्मी ने कहा कि फिलहाल वह ऐसी कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं। उन्होंने फिल्म में वरुण को लिए जाने की बातें भी अफवाह बताईं।
उन्होंने कहा, "यह अभी बस एक आइडिया है। अभी इसकी स्क्रिप्ट लिखना भी दूर की बात है। कास्टिंग की बात तो अभी कागज पर भी नहीं है। फिलहाल कोई 5, 10 या 15 मिनट का सुपरहीरो नहीं बन रही है।"
अफवाह
वरुण के साथ काम करने की बात अफवाह
'5 मिनट का सुपरहीरो' का खंडन करने के साथ ही बाज्मी ने कहा, "ये सभी बेहतरीन युवा अभिनेता, चाहे वह कार्तिक आर्यन हो या वरुण, मेरे दोस्त हैं। मैं इनसे सामाजिक तौर पर मिलता रहता हूं। लोग हमें साथ देखते हैं और मान लेते हैं कि हम साथ काम कर रहे हैं। वे हमारे प्रोजेक्ट भी तय कर देते हैं।"
इस खबर का खंडन करने के साथ ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म के बारे में भी बताया।
असल फिल्म
फिलहाल एक एक्शन कॉमेडी फिल्म लिख रहे हैं अनीस
बाज्मी ने इस अफवाह का खंडन करने के साथ ही बताया कि असल में उनका अगला प्रोजेक्ट क्या है।
वह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म लिख रहे हैं जिसकी स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है। हालांकि, इस फिल्म के लिए वह किसे कास्ट करेंगे, यह अभी तय नहीं है।
बाज्मी के अनुसार फिल्म में वरुण भी हो सकते हैं, कार्तिक भी या कोई और ही। उनके अनुसार फिलहाल यही एकमात्र प्रोजेक्ट है जिसपर वह काम कर रहे हैं।
फिल्में
अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं बाज्मी
इस साल बाज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। फिल्म ने कार्तिक के स्टारडम में भी चार चांद लगा दिए।
बाज्मी बॉलीवुड में अपनी सुपहिट कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
वह 'वेलकम', 'मुबारकां', 'पागलपंती', 'नो प्रॉब्लम', 'सिंह इज किंग', 'थैंक्यू', 'रेडी' जैसी फिल्में बना चुके हैं।
इनके अलावा वह 'राजा बाबू', 'गोपी किशन', 'अंदाज' जैसी फिल्मों का लेखन भी कर चुके हैं।
पोल