Page Loader
वरुण धवन अनीस बाज्मी की '5 मिनट का सुपरहीरो' में निभाएंगे मुख्य भूमिका
वरुण धवन '5 मिनट का सुपरहीरो' में निभाएंगे मुख्य भूमिका (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

वरुण धवन अनीस बाज्मी की '5 मिनट का सुपरहीरो' में निभाएंगे मुख्य भूमिका

Dec 13, 2022
12:10 pm

क्या है खबर?

फिल्ममेकर अनीस बाज्मी ने घोषणा की थी कि वह विशाल राणा और जी स्टूडियोज के साथ मिलकर एक कॉमेडी फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म का अस्थायी शीर्षक '5 मिनट का सुपरहीरो' रखा गया है। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि इसमें अभिनेता वरुण धवन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीस ने फिल्म की कहानी वरुण को सुनाई है और दोनों में इसको लेकर बातचीत चल रही है।

रिपोर्ट

अगले साल के अंत में शुरू होगी शूटिंग

बॉलीवुड हंगामा को सूत्र ने बताया, "यह एक अनूठी सुपरहीरो कॉमेडी है, जिसमें फिल्म का मुख्य पात्र पांच मिनट के अंतराल में अपनी सभी महाशक्तियों को खो देता है। यह अनीस के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है और वह वरुण के साथ अबतक की अपनी सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बनाना चाहते हैं।" फिल्म की शूटिंग अगले साल के अंत में शुरू होगी और इसे 2024 में सिनेमाघरों में लाया जाएगा। वरुण ने भी इस प्रोजेक्ट में अपनी रुचि दिखाई है।